केकेआर की शानदार जीत, 6 विकेट से हारी चेन्नई सुपरकिंग्स

कोलकाता: आईपीएल में गुरुवार को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नाबाद 57 व कप्तान दिनेश कार्तिक 45 की पारियों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को ओपनर तेज शुरुआत दिलाई थी. कप्तान कार्तिक ने 18 बॉल खेलते हुए 7 चौके व एक छक्का जड़ा। इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने कप्तान धोनी नाबाद 43, ओपनर शेन वाटसन 36, सुरेश रैना 31, प्लेसिस 27 व रायडू 21 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था। केकेआर की ओर से नारायण व चावला ने दो-दो तथा कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया ।