बिहार-बंगाल बोर्डर: महानंदा में ओवरलोड नाव पलटी, पांच बॉडी बरामद, 40 लापता

कोलकाता:Bihar-West Bengal Boarder एरिया में बड़ा नाव हादसा हुआ है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चांचल ब्लॉक-1 इलाके में महानंदा नदी में गुरुवार की देर शाम ओवरलोडेड नाव पलट जाने से उसमें सवार दर्जनों लोग लापता हैं.नदी से पांच बॉडी निकाली गयी है.दुर्घटना में 15 लोगों को बचा लिया गया है. नदी से बचाये गये गये लोगों का लोकल हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है.डीएम, एडीएम व पुलिस अफसर समेत एनडीआरएफ व बचाव टीम मौके पर पहुंची हुई है.बचाव कार्य जारी है. नाव ओवरलोडेड होने व महानंद में जल स्तर ज्यादा होने के कारण दुर्घटना घटी है. चांचल-1 ब्लॉक में गुरुवार की शाम एक नाव मुकुंदपुर घाट से जगन्नाथपुर घाट आ रही थी. नौका प्रतियोगिता का आयोजन था, जिसमें भाग लेनेवाले और देखनेवालों की भीड़ नाव पर सवार थी. क्षमता से अधिक लगभग 80 लोग नाव पर सवार थे.नाव पर बाइक व साइकिल भी लदी हुई थी. नाव मुकंदपुर घाट के पास पहुंचने पर अपना संतुलन खो दिया और नदी में डूब गया. पांच लोगों की बॉडी निकाला गयी है. नाव सवार 15 लोगों को बचा लिया गया है.नदी में लापता लोगों की खोज जारी है.एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में एनडआरएफ की टीम को काफी दिक्कत हो रही है.लापता लोगों के परिजन मौके पर पहुंच गये हैं.चीख-पुकार से कोहराम मचा हुआ है.नाव में सवार लोगों में कई बिहार के कटिहार जिले के के भी हैं. पांच बॉडी में एक कटिहार निवासी की है. महानंदा नदी उत्तर दिनाजपुर और मालदा जिलों के मध्य से गुजरती है. नदी में हर साल Boat Race होती है. इस साल भी रेस का आयोजन किया गया था.Boat Race देखकर घर लौट रहे लोगों की नाव नदी में पलट गयी.