बिहार: नक्सलियों ने गया में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की तीन जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर जलायी

गया: नक्सलियों बुधवार की रात ने गया जिले के बाराचट्टी पुलिस तीन चार जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर में आग लगा दी. नक्सलियों की हरकत से लोगों में दहशत देखा जा रहा है. लगभग 30 नक्सली आर्म्स के साथ बुधवार की देर रात आये और रोक किनारे खड़े तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी.आग लागने को दौरान नक्सली जिंदाबाद का नारा लगाते रहे. आग लगते ही जेसीबी व ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगी. नक्सली नारेबाजी करते हुए चले गये. आशंका है कि लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. बाराचट्टी पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. लेवी को लेकर से पहले भी नक्सलियों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है.