बिहार: लालू के लाल तेज प्रताप जन्‍माष्‍टमी पर किशन-कन्हैया बन गये

पटना: बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी के देवी के बड़े बेटे सह एक्स मिनिस्टर तेज प्रताप यादव अपने लुक और स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.जन्माष्टमी के मौके पर लालू के लाल तेज प्रताप किशन-कन्हैया के रुप में नजर आये. तेज प्रताप शनिवार की आधी रात में किशन कन्‍हैया बनकर बांसुरी बजायी और कृष्‍ण के रूप में बाल गोपाल की पूजा की. लालू के लाल तेजप्रताप ने पटना में अपने सरकारी आवास पर शनिवार की आधी रात में श्रीकृष्ण का रूप धारण कर दोस्तो व आरजेडी नेताओं के साथ जन्माष्टमी की पूजा-अर्चना की.तेजप्रताप ने श्रीकृष्ण की तरह माथे पर मोर का पंख लगा रखा था.वह दोस्तों से मिल-जुल भी रहे थे. मौके पर पटना इस्कॉन मंदिर के कलाकारों ने इस मौके पर भजन की प्रस्तुति दी. श्रीकृष्ण की बाल लीला का भव्य आयोजन हुआ. जनमाष्टमी को लेकर तेजप्रताप के आवास को भव्य तरीके से सजाया गया था. आवास पर तेज प्रताप के दोस्तों की टोली शाम को जुट गयी थी.मौके पर आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता, एएलए अख्तरुल इस्लाम शाहीन पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता व अन्य लोग उपस्थित थे. तेजप्रताप ने शनिवार की सुबह ही कृष्ण का रूप धारण कर बंसी बजाते हुए ट्वीटर पर अपनी फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लोगों को जन्माष्टमी की बधाई दी.पोस्ट में उन्होंने श्रीकृष्ण की भक्ति की कुछ लाइनें भी लिखी हैं. नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की. तेजप्रताप अपने अनुज व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना लौटने के दिन से ही श्रीकृष्णमय हो गये हैं. तेज प्रताप ने दो दिन पहले ही अपनी फेसबुक वॉल पर महाभारत के प्रसंग से संबंधित फोटो लगाई थी, जिसमें अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण गीता का उपदेश देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को यह कहते हुए सावधान भी किया था कि उनका अर्जुन (तेजस्वी) अब लौट आया है. तेज प्रताप अपने भाई के साथ पटना ज‍ंक्शन के समीप से दुग्ध मार्केट हटाये जाने के खिलाफ धरना पर भी बैठे थे.