World Cup 2019: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से हराया, बैटिंग व बॉलिंग में शाकिब ने रचा इतिहास

साउथैंप्टन:  ICC Cricket World Cup 2019 का 31वां मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2019 साउथैंप्टन खेला गया. मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से हरा दिया. बांग्लादेश इस जीत के साथ वर्ल्ड कप 2019 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.इस जीत के बाद बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बनी हुई है. मैच में अफगानिस्तान के कैप्टन गुलबदीन नईब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के हाफ सेंचुरी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट कोकर पर 262 रन बनाये. अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप में पहला मैच जीतने के लिए 263 रन टारगेट था. अफगानिस्तान की टीम 47 ओवर में 200 रन पर ढेर हो गयी.अफगानिस्तान की ये वर्ल्ड कप 2019 में लगातार सातवीं हार है. अफगानिस्तान की ओर से समीउल्लाह शेनवारी 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे. कैप्टन गुलबदीन ने 47 रन की पारी खेली. शाकिब ने 50 रन बनाया, पांच विकेट भी लिये [caption id="attachment_34757" align="alignnone" width="300"] शाकिब अल हसन.[/caption] बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने पांच विकेट लिये. वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश टीम के लिए पहली बार था कि किसी बॉलर ने मैच में पांच विकेट झटके. वर्ल्ड कप के एक मैच में 50 रन और पांच विकेट लेने वाले शाकिब अल दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले युवराज सिंह के नाम ये रिकार्ड है. बंगलादेश के 263 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने पहले दस ओवर में बिना विकेट खोये 48 रन बनाये. शाकिब अल हसन के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमत शाह 35 गेंदों में 24 रन बनाकर तमीम इकबाल के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद शाहिदी मोसाद्देक हुसैन की गेंद पर 11 रन बनाकर हशमतुल्लाह शाहिदी विकेट के पीछे रहीम के हाथों स्टंप आउट हुए.कैप्टन नईब ने 75 गेंदों में 47 रन की पारी खेली और शाकिब अल हसन की गेंद पर लिटन दास के हाथों कैच आउट हुए. नईब के दो गेंद बाद मोहम्मद नबी बिना खाता खोले शाकिब अल हसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये. अफगानिस्तान को पांचवा झटका असगर अफगान के रूप में लगा. असगर 20 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने. इकराम अली खिल के रूप में अफगान टीम को छठा झटका लगा. इकराम 12 गेंदों में 11 रन बनाकर लिटन दास के थ्रो पर रन आउट हुए. नजीबुल्लाह जादरान शाकिब अल हसन की गेंद पर 23 रन बनाकर स्टंप आउट हुए. राशिद खान दो रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मुर्तजा के हाथों कैच आउट हुए. दवलत जादरान बिना खाता खोले मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर विकेट के पीछे रहीम का शिकार बने. अफगानिस्तान का आखिरी विकेट मुजीब उर रहमान के रूप में गिरा. मुजीब बिना खाता खोले सैफुद्दीन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब ने 5, मुस्फिजुर रहमान ने 2, मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसाद्देक हुसैन ने एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश की पारी में रहीम-शाकिब का हाफ सेंचुरी बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार की जगह लिटन दास बल्लेबाजी करने आये और वे 17 गेंदों में 16 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की. बांग्लादेश को दूसरा झटका तमीम इकबाल के रूप में लगा. तमीम इकबाल ने 53 गेंदों में 36 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. शाकिब अल हसन ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की. इसके बाद शाकिब अल हसन आउट हो गये. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2019 की तीसरा सेंचरी जड़ा. शाकिब ने 69 गेंदों में अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन बनाये. शाकिब मुजीब की गेंद पर LBW आउट हुए. इसके बाद सौम्य सरकार 3 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर LBW आउट हुए. बांग्लादेश को महमदुल्लाह के रूप में पांचवां झटका लगा. महमदुल्लाह 83 गेंदों में 27 रन बनाकर गुलबदीन नईब की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट हुए. मुशफिकुर रहीम के रूप में बांग्लादेश को छठा झटका लगा. रहीम ने 87 गेंदों में 83 रन की पारी खेली. दवलत जादरान ने रहीम को नबी के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश का सातवां विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा जब गुलबदीन नईब ने मोसाद्देक हुसैन को 35 रन निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने 3, कप्तान नईब ने 2, मोहम्मद नबी और दवलत जादरान ने एक-एक विकेट लिया.