DHANBAD NEWS: लाखों की आर्टिफिशियल ज्वेलरी पार्सल यान से गायब, रेमकी कंपनी की कार्यशैली से वार्ड काउंसलरों में नाराजगी, मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन

मुंबई से चली 10 लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी पार्सल यान से गायब, रेल मंत्री को ट्वीट कर की गयी कंपलेन धनबाद:रेलवे पार्सल से चोरों ने लाखों रुपए के सामान को पार कर दिया है. हावड़ा से धनबाद चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के पार्सल बोगी से 10 लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी गायब हो गयी है. रेल मंत्री को ट्वीट कर कंपलेन की गयी है. पार्सल हावड़ा से धनबाद पहुंचने पर चोरी किये गये सभी सामान के बारे में पता चला. ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के पार्सल में रविवार को सामान के बदले खाली काटून देखने को मिला. चोरों ने लाखों रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर दिये हैं. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. ट्रेन में पार्सल की समान चोरी की यह दूसरी बार वारदात हुई. इससे पहले चोरों ने एक बोगी के लॉक तोड़कर यात्रियों के सामान को पार कर दिया था. व्यापारी मुकेश कुमार का कहना है कि पहले भी उनका माल चोरी हुआ है. डीएमसी के वार्ड काउंसलरों ने रेमकी कंपनी की कार्यशैली पर जताया असंतोष धनबाद:म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के वार्ड काउंलर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा उठाना व डंपिंग यार्ड तक कचरा पहुंचाने का कार्य देख रही प्राइवेट कंपनी रेमकी के कार्यशैली से असंतुष्ट है.वार्ड काउंसलरों की रविवार को हीरापुर में हुई बैठक में साफ सफाई की पुरानी व्यवस्था को ही पुनः लागू करने की मांग पर जोर दिया गया. हुए. बैठक में कॉरपोरेशन एरिया में 10 हजार दुकान बनाकर उसे फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित करने समेत अन्य कई मुद्दे पर चर्चा हुई. काउंसलर अंकेश राज ने कहा रेमकी के आने के बाद पिछले डेढ़ माह से हर वार्ड में गंदगी का अंबार देखा जा रहा है. लोग परेशान है. रेमकी सफाई कार्य मे शिथिलता बरत रही है. चार साल पूर्व स्वच्छता सर्वेक्षण में धनबाद के ऊपर सबसे गंदे शहर का तमगा लगा था.रेमकी कि इस कार्यशैली से यह प्रतीत हो रहा है कि धनबाद शहर पुनः अपने पुराने ढर्रे पर लौट रहा है. शहर की साफ सफाई पुनः पुरानी व्यवस्था के अनुरूप ही करने की जरूरत है.रेमकी के आने के बाद निगम के सफाई कर्मियों की लगातार की जा रही छटनी समझ से परे है. बोर्ड की बैठक में इस मसले को लाया जायेगा. रोड किनारे फुटपाथ दुकानों के संचालन से मुख्य सड़क पर रोजाना जाम की स्थिति बनती है. आमजनों को कई सारी परेशानी उठानी पड़ती है. नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को दुकान बनाकर देने से इस समस्या का स्थायी निराकरण सम्भव है. पूरे निगम क्षेत्र में ऐसे 10 हजार दुकान निर्माण की आवश्यकता है. बैठक में इस प्रस्ताव को लिया गया है.अब नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी से इस प्रस्ताव को पारित कराकर बोर्ड की बैठक में लाने पर बल दिया जायेगा.बैठक में अंकेश राज, अंजिला देवी, सावित्री देवी, गणपत महतो, राजकुमार पासवान समेत 40 से ज्यादा वार्ड काउंसलर उपस्थित थे. धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का वर्ष 2018-19 का वार्षिक अधिवेशन धनबाद:धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का वर्ष 2018-19 का वार्षिक अधिवेशन रविवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में हुई. अध्यक्षता बाबूलाल अग्रवाल (अधिवक्ता) ने की. अधिवेशन की शुरुआत में अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभी सदस्यों का अभिनन्दन किया.सचिव सुरेंद्र अग्रवाल ने वार्षिक क्रियाकलाप का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कोषाध्यक्ष आर बी गोयल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया.उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा इसकी सम्पुष्टि की गयी. अधिवेशन में सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर समाज के सम्मानित व्यक्तियों को तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किये हो उनको सम्मानित किया जायेगा. मारवाड़ी सम्मेलन के तहत मारवाड़ी विकास ट्रस्ट का गठन हो चुका है जिसका मुख्य उद्देश्य रिसोर्ट के रूप में विवाह घर का निर्माण करना, स्वास्थ्य केन्द्र खोलना, उच्च शिक्षा कोष का गठन करना है.विवाह भवन में समाज के हर तबके के लोग उचित मूल्य पर अपने बच्चों की शादी कर रिसोर्ट का आनंद ले सकेंगे.सभा का समापन आर बी गोयल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. अधिवेशन में मुख्य रूप से प्रमंडलीय मंत्री पुरूषोत्तम अग्रवाल,सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल,सह सचिव राजेश सिंघल,कोषाध्यक्ष आर बी गोयल,बिनोद पंसारी, रितेश अग्रवाल,संतोष जालान,राजेश रिटोलिया, संजय मोर,विनोद अग्रवाल,आर के पटनिया,मीडिया प्रभारी जितेन्द्र अग्रवाल के अलावे अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.