धनबाद: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने भामाशाह का 477 वां जन्मदिन मनाया

धनबाद: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा धनबाद जिला की ओर से रविवार को साहू धर्मशाला मनाइटांड़ में दानवीर भामाशाह का 477वां जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम में महासभा के जिला अध्यक्ष बलदेव महतो जगत महतो एवं समाज के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए. महासभा ने झारखंड सरकार से मांग की है कि दानवीर भामाशाह नाम से विकास योजना राज्य में चलायी जाये. कार्यक्रम में पिंकू महतो, वासुदेव साव,प्रमोद साव रंजित महतो, पप्पू साहू अनूप साहू भोला महतो, रामेश्वर महतो शवीर गोराई , संत कुमार, सरजू राम, विकास साहू,देबु महतो समेत अन्य उपस्थित थे.