झारखंड:एडवोकेट राजेन्द्र कृष्णा बने झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन, बधाईयों का तांता

रांची।एडवोकेट राजेंद्र कृष्णा झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन चुने गये हैं। उन्होंने रामसुभग सिंह अधिवक्ता राजेन्द्र कृष्णा ने रामसुभग सिंह को हराया। कांटे के मुकाबले में राजेंद्र कृष्णा को 25 में से 13 वोट मिले।बार काउंसिल ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में चेयरमैन पद के लिए शनिवार को चुनाव हुआ। एडवोकेट राजेंद्र कृष्णा, रामसुभग सिंह व नीलेश कुमार चेयरमैन पद के लिए मैदान में थे। अजीत कुमार के चेयरमैन पद से त्यागपत्र देने के बाद से यह पद खाली हो गया था। धनबाद बार एसोसिएशन के प्रसिडेंट राधेश्याम गोस्वामी समेत सैकड़ों हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने  बार काउंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजेंद्र कृष्णा अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे। कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से करेंगे लागू झारखंड स्टेट बार काउंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि राज्य के वकीलों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू किया जायेगा। इसका विस्तार भी किया जायेगा। युवा वकीलों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। काउंसिल के सदस्यों के अनुभव का लाभ लेकर टीम भावना से काम करेंगे।उन्होंने कहा कि लॉयर्स एकेडमी को और बेहतर किया जायेगा। युवा वकीलों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा योजना को मजबूत किया जाएगा। सरकार से बार काउंसिल के लिए फंड उपलब्ध कराने का काम करेंगे। अधिवक्ता सुरक्षा कानून को भी वकील हित में बताया और कहा कि जब तक न्यायपालिका से जुड़े लोग सुरक्षित भाव से काम नहीं करेंगे, न्यायपालिका मजबूत नहीं होगी।