झारखंड:गिरिडीह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन के काफिला ने आदिवासी युवक को कुचला

गिरिडीह: मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया का धांवाटांड़ में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन के काफिला की चपेट में आने से आदिवासी युवक रसिकलाल हांसदा जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पीटल पहुंचवाने के बजाय सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ मिनिस्ट काफिले के साथ आगे निकल पड़े। इस घटना के बाद लोकललोगों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। गिरिडीह से रांची जा रहे थे हाजी झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन बुधवार को अपने काफिले के साथ गिरिडीह से रांची जा रहे थे। धावाटांड़ के पास मंत्री के काफिले की चपेट में आकर रसीलाल हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया। डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया की खुद्दीसार पंचायत के कारीपहरी निवासी दो रसीलाल हांसदा रिश्तेदारों के साथ बाइक से डुमरी से अपने घर वापस आ रहे थे। धावाटांड़ के पास किनारे पेशाब करने के लिए बाइक खड़ी कर रोड पार कर रहे थे। गिरिडीह की ओर आ रहे मिनिस्टर के काफिले की एक गाड़ी की चपेट में आ गये। रसीक रोड पर गिरकर करहाने लगा। यह देखकर मिनिस्टर का काफिला बगैर रूके निकल पड़ा। लोकल लोगों ने घायल को पुलिस के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया।