Uttar Pradesh: सीतापुर के प्रिंस को शाहजहांपुर की आफरीन से हुआ लव, मंद‍िर में रचाई शादी

उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले में प्रिंस को शाहजहांपुर की आफरीन से लव हो गया. प्रेमी-युगल ने मंद‍िर में सात फेरे लेकर शादी रचाई।  थानाध्यक्ष घनश्याम राम ने बताया कि दोनों बालिग हैं, पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आपसी सहमति से मंदिर में विवाह किया है।

Uttar Pradesh: सीतापुर के प्रिंस को शाहजहांपुर की आफरीन से हुआ लव, मंद‍िर में रचाई शादी
धर्म की दीवार तोड़ एक-दूजे के हुए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले में प्रिंस को शाहजहांपुर की आफरीन से लव हो गया. प्रेमी-युगल ने मंद‍िर में सात फेरे लेकर शादी रचाई।  थानाध्यक्ष घनश्याम राम ने बताया कि दोनों बालिग हैं, पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आपसी सहमति से मंदिर में विवाह किया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: तेतुलामारी में इलिगल कोल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को ले धरना
तंबौर के पचुरखी निवासी प्रिंस गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता कई वर्ष से हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करते थे। इस बीच प्रिंस की मुलाकात शाहजहांपुर के कटरा निवासी आफरीन पुत्री साबिर हुसैन से हुई। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आफरीन ने प्रिंस से विवाह का प्रोपोजल रखा। प्रिंस ने सहमति जतायी। 
आफरीन के परिजन विवाह से सहमत नहीं हुए। इसके बाद आफरीन व प्रिंस पिछले दिनों अपने गांव चले आये।

प्रिंस ने परिवार की सहमति से विवाह का फैसला किया।  सोनासरि देवी मंदिर में सोमवार को हिंदू रीति- रिवाज से प्रिंस व आफरीन विवाह बंधन में बंध गये। शादी के दौरान प्रिंस के परिजन व रिश्तेदार मौजूद रहे।  मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संदीप अवस्थी बजरंगी,  दिनेश पांडेय, राजू अवस्थी, विनीत राज आदि लोग मौजूद रहे।