उत्तर प्रदेश : चाची से प्यार की सजा में भतीजे का मर्डर, तकिए से मुंह दबाया, रस्सी से बांधे हाथ-पैर, लगाया करंट

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कोतवाली एरिया में हिमांशु की बिजली का करंट लगाकर मर्डर की गई थी। इससे पूर्व आरोपित प्रेमिका और उसके हसबैंड तथा देवर ने रस्सी से हाथ-पैर बांधे व तकिया से मुंह दबाया था। मर्डर के बाद बॉडी को कार में रखकर राजा का रामपुर पुलिस स्टेशन में फेंक दिया था। पुलिस गिरफ्त में आये प्रेमिका के हसबैंड ने पुलिस के सामने पूरा मामला उजागर कर दिया, उसे जेल भेज दिया गया।

उत्तर प्रदेश : चाची से प्यार की सजा में भतीजे का मर्डर, तकिए से मुंह दबाया, रस्सी से बांधे हाथ-पैर, लगाया करंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कोतवाली एरिया में हिमांशु की बिजली का करंट लगाकर मर्डर की गई थी। इससे पूर्व आरोपित प्रेमिका और उसके हसबैंड तथा देवर ने रस्सी से हाथ-पैर बांधे व तकिया से मुंह दबाया था। मर्डर के बाद बॉडी को कार में रखकर राजा का रामपुर पुलिस स्टेशन में फेंक दिया था। पुलिस गिरफ्त में आये प्रेमिका के हसबैंड ने पुलिस के सामने पूरा मामला उजागर कर दिया, उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:गाजियाबाद: गैंगरेप की घटना निकली झूठी, महिला ने लवर संग रची थी साजिश, अपने बॉडी में डाली थी लोहे की रॉड, तीन अरेस्ट
आरोपित अगोनापुर गेट के समीप के निवासी धर्मेंद्र गुप्ता को बुधवार शाम कायमगंज रोड स्थित कोल्ड तिराहे से पुलिस ने अरेस्ट किया था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि अलीगंज कस्बा के मुहल्ला रामप्रसाद गौड निवासी हिमांशु गुप्ता का उसके घर आना जाना था। उसका वाइफ से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। 14 अक्टूबर की रात वाइफ खुशबू के माध्यम से फोन पर हिमांशु को अपने घर बुला लिया। इस दौरान उसने वाइफ और छोटे भाई प्रभात की मदद से रस्सी से हाथ-पैर बांधने के बाद तकिया से मुंह दबाया।
करंट लगाकर किया मर्डर, बॉडी को कार में रखकर फेंका

आरोपित का कहना था कि बिजली का करंट लगाकर मर्डर करने के बाद शव को कार में रखकर राजा का रामपुर क्षेत्र में अलीगंज कोतवाली रोड स्थित रामनगर गेट के पास रोड किनारे फेंक दिया था। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड धर्मेंद्र गुप्ता है। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी, तकिया, बिजली की केबिल को आरोपित के घर के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है। बॉडी फेंकने में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया गया है।मौत के घाट उतारे गये हिमांशु और आरोपित धर्मेंद्र गुप्ता रिश्ते के चाचा-भतीजे हैं। फरार खुशबू और उसके देवर प्रभात की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमांशु गुप्ता का शव 15 अक्टूबर को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर राजा का रामपुर पुलिस स्टेशन एरिया में रोड किनारे से बरामद किया था। हत्या की प्राथमिकी मां सुनीता देवी ने दर्ज कराई थी।