उत्तर प्रदेश: माता जी मैं भी हूं आपका बेटा..., बेटा-बहू से प्रताड़ित मां के आंसू पोंछते कानपुर के SI का Video Viral

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में विवादों में रही और कई गंभीर अमानवीय कार्रवाई के लिए जान जाती रही है। ऐसे में कानपुर पुलिस ने मानवीयता के नाते इस बार ऐसा काम किया है कि लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे। 

उत्तर प्रदेश: माता जी मैं भी हूं आपका बेटा..., बेटा-बहू से प्रताड़ित मां के आंसू पोंछते कानपुर के SI का Video Viral

कानपुर। उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में विवादों में रही और कई गंभीर अमानवीय कार्रवाई के लिए जान जाती रही है। ऐसे में कानपुर पुलिस ने मानवीयता के नाते इस बार ऐसा काम किया है कि लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे। 

कोरोना का हॉट स्पाट बना यूरोप, नीदरलैंड्स और आस्ट्रिया में बैन को लेकर बवाल , रूस में संक्रमण से रिकार्ड मौतें
कानपुर दादा नगर निवासी 70 वर्षीय महिला गोविंद नगर पुलिस स्टेशन पहुंच कहा कि मैं असहाय हूं, बेड़ा बेटा और बहू प्रताड़ित करते हैं। इतना कहकर महिला फफक कर रो पड़ी। इस पर गोविंद नगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज रोहित तिवारी ने उन्हें गले से लगाकर शांत कराते हुए कहा कि माता जी आप परेशान मत हों। मैं भी आपका बेटा हूं। अब आपको कोई परेशान नहीं करेगा। प्रभारी ने बुजर्ग महिला की शिकायत पर कार्रवाई की।

दादा नगर निवासी वृद्धा प्रथमिक विद्यालय में रिटायर टीचर हैं।  आरोप था कि उनके बड़े बेटे और बहू ने दुकान हड़प ली। वह छोटे बेटे के साथ रहती हैं। आरोप है कि बड़ा बेटा और बहू उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। बेटे-बहू ने मिलकर उन्हें और छोटे बेटे को पीटकर घर से निकाल दिया। वृद्धा की आपबीती सुनकर पुलिस स्टेशन इंचार्ज भावुक हो उठे। उन्होंने पीड़िता की कंपलेन पर मारपीट और धमकी की सेक्शन में रिपोर्ट दर्ज कर बड़े बेटे का शांतिभंग में चालान कराया।