उत्तर प्रदेश: होटल में महिला कांस्टेबल के साथ पकड़े गये डीएसपी, वाइफ ने की थी पुलिस में कंपलेन, खुल गयी पोल

यूपी उन्नाव जिले में पोस्टेड 'आशिक मिजाज' (डीएसपी) सीओ एक महिला कांस्टेबल के साथ होटल में मिले। उन्नाव एसपी से छुट्टी लेकर सीओ घर जाने की बात कह कर निकले थे। सीओ जब घर नहीं पहुंचे तो, पत्नी ने एसपी को फोन किसी अनहोनी की आशंका जतायी। सर्विलांस की टीम ने सीओ को कानपुर के एक होटल से महिला कांस्टेबल केो साथ रंगेरेलिया मनाते पकड़ा।

उत्तर प्रदेश: होटल में महिला कांस्टेबल के साथ पकड़े गये डीएसपी, वाइफ ने की थी पुलिस में कंपलेन, खुल गयी पोल

लखनऊ। उन्नाव जिले में पोस्टेड 'आशिक मिजाज' (डीएसपी) सीओ एक महिला कांस्टेबल के साथ होटल में मिले। उन्नाव एसपी से छुट्टी लेकर सीओ घर जाने की बात कह कर निकले थे। सीओ जब घर नहीं पहुंचे तो, पत्नी ने एसपी को फोन किसी अनहोनी की आशंका जतायी। सर्विलांस की टीम ने सीओ को कानपुर के एक होटल से महिला कांस्टेबल केो साथ रंगेरेलिया मनाते पकड़ा।
 मूल रुप से गोरखपुर मंडल के रहने वाले सीओ उन्नाव के एक रूरल सर्किल में पोस्टेंड हैं। उन्होंने मंगलवार को घर जाने के लिए एसपी से लीव लिया था। वह एक महिला कांस्टेबल साथ माल रोड स्थित होटल पहुंचे थे।उन्होंने अपने सभी मोबाइल फोन नंबर बंद कर दिये। रात वाइफ ने कॉल किया तो डीएसपी के सभी नंबर भी बंद मिले। उन्होंने हसबैंड के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए रात में ही एसपी उन्नाव को रात ही फोन कर दिया। एसपी ने उन्नाव की सर्विलांस टीम को एक्टिव किया। उनका मोबाइल  नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया। उन्नाव पुलिस आधी रात बाद होटल पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि सीओ साहब किसी महिला के साथ ठहरे हुए हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और वापस लौट गई। खास बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी सीओ ने महिला कांस्टेबल के साथ ही होटल में रात बिताई और सुबह होने पर घर गये।
सीओ और महिला कांस्टेबल ने होटल में ने अपने-अपने आधार कार्ड की आईडी दिये थे। दोनों मंगलवार की शआम चार बजे होटल पहुंचे थे। उम्र में बहुत अधिक अंतर न होने की वजह से होटल मैनेजर भी माजरा भांप नहीं पाये।सीओे ने  पुलिस से जुड़ी अपनी पहचान भी गुप्त रखी थी।उन्नाव पुलिस ने सीओ और महिला सिपाही से पूछताछ की। चूंकि दोनों बालिग हैं और उन्होंने होटल बुक कराते समय अपने-अपने पहचान पत्र दिए थे। सीओ अवकाश पर थे, इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पूछताछ कर लौट गई। हालांकि सबूत के  तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडिया अपने साथ ले गई है। होटल में इंट्री करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। दोनों ने बुधवार की सुबह सात बजे होटल छोड़ दिया।

सीओ को जब रात उन्नाव पुलिस द्वारा पता चला कि वाइफ परेशान हैं तो उन्होंने वीडियो काल करके बात की। सीओ ने पत्नी से वीडियो कॉल करके बात की और बताया कि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर आया हूं। इसके बाद सीओ ने पूरी रात होटल में बिताई। हालांकि वाइफ को यह आभास नहीं होने दिया कि वह महिला कांस्टेबल के साथ हैं। सीओ को लाइन हाजिर किया गया है। एएसपी शशि भूषण को मामले की जांच का आदेश भी दिया गया है।