उत्तर प्रदेश: हाथरस में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को जान से मारने प्रयास, गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश

हाथरस से सादाबाद लौटते वक्त बुधवार को हतीसा पुल के निकट ट्रक द्वारा के एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की गाड़ी को टक्कर मार दी गई। इसके बाद गाड़ी पर ट्रक चढ़ाकर जान लेने का प्रयास किया गया। मामले में कोतवाली चंदपा में अर्दली द्वारा FIR दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश: हाथरस में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को जान से मारने प्रयास, गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश

लखनऊ। हाथरस से सादाबाद लौटते वक्त बुधवार को हतीसा पुल के निकट ट्रक द्वारा के एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की गाड़ी को टक्कर मार दी गई। इसके बाद गाड़ी पर ट्रक चढ़ाकर जान लेने का प्रयास किया गया। मामले में कोतवाली चंदपा में अर्दली द्वारा FIR दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्दली पवन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर में कहा गया कि वह न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद को उनकी कार ( एचआर 50 जी 0335) से लेकर हाथरस से सादाबाद कोर्ट आ रहा था। कार में सहायक अभियोजन अधिकारी भी सवार थे। हतीसा पुल के निकट ट्रक ( आरजे 11 जीबी 4343) के ट्रक ड्राइवर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। अर्दली पवन कुमार ने ट्रक को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन ट्रक ड्राइवर वहां से वाहन के साथ भाग निकला। इसके बाद अर्दली ने ट्रक का पीछा किया तो कोटा कपूरा चौराहे के निकट ट्रक ड्राइवर ने जान से मारने की नीयत से ट्रक को कार पर चढ़ाने का प्रयास किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद और सहायक अभियोजन अधिकारी इस हादसे में बाल-बाल बच गये।

इसके बाद ट्रक ड्राइवप नगला भुस के निकट गाड़ी को छोड़कर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उसे दबोच लिया। ट्रक में ड्राइवर के अलावा अन्य व्यक्ति भी सवार थे। घटना के बाद न्यायिक अधिकारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक चंदपा कोतवाली से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका नंबर नहीं लगा। बाद में अर्दली पवन कुमार की कंपलेनर पर आईपीसी की धारा 307, 427 के तहत ट्रक (  आरजे 11 जीबी 4343) के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।