उत्तर प्रदेश: कानपुर में बस और टैम्पो की टक्कर में 16 लोगों की मौत, कई गंभीर

कानपुर में मंगलवार की रात सचेंडी के किसान नगर के पास मंगलवार रात टेंम्पो और बस में टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गये। इस भीषण हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हैं।

उत्तर प्रदेश: कानपुर में बस और टैम्पो की टक्कर में 16 लोगों की मौत, कई गंभीर

लखनऊ। कानपुर में मंगलवार की रात सचेंडी के किसान नगर के पास मंगलवार रात टेंम्पो और बस में टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गये। इस भीषण हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हैं। मरने वाले सभी टेंम्पो सवार थे। ये लोग बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे। 

हादसे की सूचना मिलते ही कानपुर आउटर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एक्सीडेंट में घायलों को आनन-फानन में लोडर और पुलिस की गाड़ियों से हैलट पहुंचाया गया। रात के अंधेरे की वजह से बचाव काम भी देर से शुरू हो पाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया गया है।

बताया जाता है कि सक्तेपुर निवासी टेंम्पो चालक मान सिंह बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री के लिए काम करता है। वह डेली रात में 17-18 कर्मियों को लेकर फैक्ट्री जाता था। वह कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री जा रहा था। इसी दौरान फजलगंज से अहमदाबाद जाने के लिए निकली बस ने किसान नगर के पास टेंम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। बस और टैम्पो दोनों रोड किनारे सात फीट गहरे गड्ढे में पलट गए। टेंम्पो के परखचे उड़ गए। एसपी आउटर एपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। बस के नीचे और टेंपो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया।  हादसे में टैम्पो सवार 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एक ने हैलट में दम तोड़ा। बस सवारों को भी चोट लगी है।आईजी मोहित अग्रवाल और एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था आकाश कुलहरि ने पहले से ही हैलट में स्ट्रेचर और डॉक्टरों की टीम के साथ अलर्ट खड़े रहे। जैसे ही घायलों को लेकर गाड़ियां पहुंचीं उनका तुरंत इलाज शुरू हो गया। 

बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पी रखी थी शराब 

गुजरात के श्रीशताब्दी ट्रैवल्स की बस सूरत और अहमदाबाद की लगभग एक सौ पैसेंजर्स को लेकर चली थी। बस सवार राजकुमार, विनोद, सर्वेश, शीलू ने बताया कि बस चालक ने पनकी के पास गाड़ी में डीजल भराया था। आरोप है कि इस दौरान दोनों ने शराब भी पी। इस पर उन लोगों ने विरोध करते हुए ट्रैवल्स कंपनी के ऑफिस से फोन पर ड्राइवरऔर कंडक्टर के शराब पीने की जानकारी दी। बात करने वाले ने परेशान न होने की बात कहकर टाल दिया। कुछ ही किमी चलने के बाद अचानक बेकाबू हुई बस ने टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे टेंपो फुटपाथ की ओर जाकर पलट गया।