अमेरिकी फार्मा कंपनी Pfizer का दावा, थर्ड फेज के ट्रायल में कोरोना वैक्सीन 90 परसेंट से ज्यादा इफेक्टिव

मेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर व जर्मन बायोटेन फर्म बायोएनटेक द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोरोना वैक्सीन थर्ड फेज  में 90 परसेंट से अधिक इफेक्टिव साबित हुई है।

अमेरिकी फार्मा कंपनी Pfizer का दावा, थर्ड फेज के ट्रायल में कोरोना वैक्सीन 90 परसेंट से ज्यादा इफेक्टिव

न्यूयार्क। अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर व जर्मन बायोटेन फर्म बायोएनटेक द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोरोना वैक्सीन थर्ड फेज  में 90 परसेंट से अधिक इफेक्टिव साबित हुई है। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि पहली बार डोज दिये जाने के 28 दिनों बाद और दूसरे बार दो खुराक दिए जाने के सात दिन बाद पेसेंट को सुरक्षा प्राप्त हुई है।

फाइजर के प्रसिडेंट और सीईओ अल्बर्ट बोरला ने एक बयान में कहा कि हमारे थर्ड फेज के ट्रायल के पहले सेट में कुछ ऐसे सबूत मिलने है जिससे यह पता चलता है कि यह कोरोना वायरस को रोकने में प्रभावी है।डॉ. अल्बर्ट ने कहा कि वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम में यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब पूरी वर्ल्ड को इस वैक्सीन की जरूरत है। संक्रमण की दर नए रिकॉर्ड बना रही है। हालांकि, इस वैक्सीन का ट्रायल तब तक जारी रहेगा जब तक 164 पुष्ट मामले नहीं हो जाते। इसलिए इसकी प्रभाविता दर में बदलाव आने की अभी संभावना है। लेकिन, संक्रमण को रोकने के लिए 90 परसेंट असरदार खोज खासी उत्साहजनक साबित हो रही है। वैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल में 43 हजार से अधिक लोग शामिल हैं। वर्ल्ड में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर अब पांच करोड़ सात लाख के पार हो गये हैं।  जबकि मरने वालों की संख्या भी 12 लाख 62 हजार से ऊपर है।

फाइजर और इसकी जर्मन पार्टनर कंपनी बायोएनटेक द्वारा लगाये गये टीके दुनिया भर में देर से परीक्षण में 10 संभावित वैक्सीन उम्मीदवारों में से एक हैं। उनमें से चार अब तक अमेरिका में किए जा रहे बड़े अध्ययन में शामिल हैं। एक अन्य अमेरिकी कंपनी मॉडर्न इंक ने भी कहा कि वह इस महीने के अंत में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ एक आवेदन दायर करने में सफल हो सकती है।कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लास्ट फेज के अध्ययन में वॉलिटिंयर और रिर्सचर यह नहीं जानते कि वैक्सीन का असली टीका किसने प्राप्त किया है। लेकिन उनकी दूसरी आवश्यक खुराक को एक हफ्ते बाद फाइजर के अध्ययन ने उस संख्या को गिनना शुरू कर दिया था। जिनमें कोविड-19 के लक्षण देखे गये कोरोना वायरस होने की पुष्टि की गई थी।

पहले 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाया जायेगा टीका
ब्रिटेन के अखबार द मेल के अनुसार क इस महीने के लास्ट से देश में वैक्सीन का वितरण शुरू किया जा सकता है। शुरुआत में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा। 
ऑस्ट्रेलिया ने एस्ट्राजेनेका नाम की कोविड-19 वैक्सीन का प्रोडक्शन न शुरू करने की घोषणा की
आस्ट्रेलिया की सीएसएल लिमिटेड कंपनी ने सोमवार को ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सिडनी के 2जीबी रेडियो के अनुसार आज विक्टोरिया में वैक्सीन की तीन करोड़ खुराक के प्रोडक्शन के दायरे में पहुंच गई है।हेल्थ मिनिस्टर ग्रेग हुंट ने 2जीअी को कहा, वैक्सीन स्वेच्छा से लगाया जा रहा है, लेकिन हम अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। हमें विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई जनसंख्या के हिसाब से हमारे पास बहुत अधिक वैक्सीन है।