यूपी: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात जिलों में नये डीएम की पोस्टिंग

यूपी में गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। दो दर्जन से ज्यादा आइएएस अफसरों के ट्रांसफर किये गये हैं। सात जिलों में नये डीएमकी पोस्टिंग की गयी है।

लखनऊ। यूपी में गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। दो दर्जन से ज्यादा आइएएस अफसरों के ट्रांसफर किये गये हैं। सात जिलों में नये डीएमकी पोस्टिंग की गयी है।
विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रियंका निरंजन को जालौन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनुज सिंह को हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को भदोही, मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण संजीव रंजन को संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण सैमुअल पॉल एन. को अंबेडकरनगर, डीएम हापुड़ अदिति सिंह को बलिया और नई दिल्ली में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त विभा चहल को एटा का नया डीएम बनाया गया है।

आइएएस अफसर ईशा दुहान को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। गौरव सिंह सोगरवाल को महाराजगंज का सीडीओ, पवन अग्रवाल को सीडीओ हरदोई, राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय को विशेष सचिव सिंचाई और हरि प्रताप साही को विशेष सचिव सिंचाई के पद पर तैनात किया गया है। मेघा रूपम को अपर आयुक्त मेरठ मंडल, अंकिता सिंह को सीडीओ बाराबंकी, नेहा प्रकाश को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा और मन्नान अख्तर को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया गया है।
वहीं, 2018 बैच के आईपीएस सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट में एसीपी बनायागया है। अली अब्बास फिलहाल सहारनपुर में एसपी सदर के पद पर तैनात थे।