तमिलनाडु: डीजीपी ने महिला आइपीएस गाना सुनकर कार में चूमा हाथ,पुलिस में कंपलेन

तमिलनाडु की एक महिला आइपीएस ने स्टेट के एक्स स्पेशल डीजीपी के खिलाफ पुलिस में कंपलेन दर्ज करायी है। आरोप है कि डीजीपी ने कार में गाना सुनकार महिला आइपीएस का हाथ चूमा। अपने मोबाइल में फोटो दिखाते हुए कहा था कि ये मेरी फेवरेट लिस्ट में हैं। 

चेन्नै। स्टेट की एक महिला आइपीएस ने तमिलनाडु के एक्स स्पेशल डीजीपी के खिलाफ पुलिस में कंपलेन दर्ज करायी है। आरोप है कि डीजीपी ने कार में गाना सुनकार महिला आइपीएस का हाथ चूमा। अपने मोबाइल में फोटो दिखाते हुए कहा था कि ये मेरी फेवरेट लिस्ट में हैं। 

सस्पेंड किये गये आरोपी डीजीपी
आइपीएस ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा। हाथ के पिछले हिस्से पर किस करने लगे। मैंने अपना हाथ वापस खींच लिया और कहा कि मैं अच्छा फील नहीं कर रही हूं। इसके बाद मुस्कुराते हुए उन्होंने हाथ छोड़ दिया। कुछ देर बाद उन्होंने फिर अपना हाथ बढ़ाया और मेरी तरफ इशारा किया। मेरा जवाब था कि मैं सही महसूस नहीं कर रही हूं और यह गलत होगा। उन्होंने कहा, 'सिर्फ पांच मिनट और फिर मेरा हाथ पकड़ लिया। 
तमिलनाडु हाई कोर्ट ने अपनी निगरानी में सीबी-सीआईडी को जांच का आदेश दिया है। आरोपी डीजीपी सस्पेंड कर दिये गये हैं। महिला आईपीएस ने अपनी कंपलेन में कहा है कि स्पेशल डीजीपी ने उन्हें अपनी कार में अगली मीटिंग की जगह पर चलने को कहा था। उन्होंने कहा था कि वह उसे पेरमबलूर में ड्रॉप कर देंगे। इसके बाद सीएम के कार्यक्रम के खत्म होने पर दोनों एक ही कार से शाम को 6:30 बजे निकल गये। इसके बाद वे ऐसे दो स्थानों पर रुके, जहां अगले दिन सीएम के इवेंट होने वाले थे। उनकी जांच और तैयारी समझने के बाद आगे बढ़े तो यह वाकया शुरू हुआ।

डीजीपी ने कहा- गाना सुनाओ और फिर मेरा हाथ अपने हाथों में लिया
महिला आइपीएस अफसर ने बताया कि डीजीपी ने उन्हें स्नैक्स ऑफर किये। गाड़ी में आराम के लिए तकिया दिया। इसके बाद वह कहने लगे कि कोई गाना सुनाओ। कई बार कहने के बाद मैंने ऐसा किया। महिला अफसर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपना दायां हाथ बढ़ाया और मुझसे भी अपना हाथ बढ़ाने को कहा। मुझे लगा कि गाना अच्छा लगने पर वह हैंडशेक के लिए कह रहे हैं। लेकिन उनका अंदाज अलग ही था। इसके बाद वह मुझे दूसरा हाथ देने के लिए कहने लगे। इसके बाद मैंने अपना बायां हाथ आगे बढ़ाया तो वह उसे दबाकर काफी देर तक बैठे रहे। अपनी अंगुलियां मेरे हाथों की अंगुलियों में फंसा दीं।
हाथ को चूमकर कहा- यह जिंदगी की सबसे यादगार सफर
महिला अफसर ने उस घटना की उल्लेख करते हुए कंपलेन में लिखा है कि 'इसके बाद डीजीपी करीब 20 मिनट तक आंखें बंद किये बैठे रहे। लगातार पूछते रहे कि तुम्हारे पसंदीदा गाने कौन से हैं। इसके बाद मैंने कुछ गाने अपने फोन पर चलाये। इस बीच उन्होंने ड्राइवर से पीछे के व्यू वाले शीशे को ऊपर की ओर करने को कह दिया। महिला अफसर ने कहा कि इसके बाद उन्होंने मेरे हाथ को चूमा। मेरे हाथ को वापस लेने के बाद भी वह जिद करते रहे। डीजीपी ने अपने फोन में उसकी कुछ फोटो दिखाते हुए कहा कि ये मेरी फेवरेट लिस्ट में हैं। आज जो हम यात्रा कर रहे हैं, वह लाइफ की सबसे यादगार ट्रैवलिंग में से एक हैं।