तमिलनाडु : सबरीमाला मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार खाई में गिरी, आठ की मौत, दो घायल

तमिलनाडु के थेनी जिले में एक कार अनंकंट्रोल होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में कार में सवार आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दो लोग घायल हुए हैं। दोनो को इलाज के लिए लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

तमिलनाडु : सबरीमाला मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार खाई में गिरी, आठ की मौत, दो घायल

चेन्नई। तमिलनाडु के थेनी जिले में एक कार अनंकंट्रोल होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में कार में सवार आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दो लोग घायल हुए हैं। दोनो को इलाज के लिए लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें:टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने किया सुसाइड, रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान अरेस्ट

थेनी के कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया कि हादसा कुमुली पहाड़ी पर हुआ है। सभी श्रद्धालु सबरीमाला मंदिर से लौट रहे थे। तभी, उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इसके अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं। 
कलेक्टर ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक ने हॉस्पिटल जाते वक्त दम तोड़ा। ऐसी आशंका है कि पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर ड्राइवर के कार सं कंट्रोल खो देनेके कारण यह दुर्घटना हुई। कार सवार लोग सबरीमाला से लौट रहे थे। 
तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन और केरल के सीएम पिनराई विजयन ने व्यक्तियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। तमिलनाडु के सीएम ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और दुर्घटना में घायल हुए दो व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। सभी लोग जिले के अंदीपट्टी के रहने वाले थे।