IIT ISM Dhanbad के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए सुपरस्टार अक्षय कुमार, मिशन रानीगंज छह अक्टूबर को होगी रिलीज

IIT ISM के 1965 बैच के माइनिंग इंजीनियरिंग के स्टूडेंट जसवंत सिंह गिल की बहादुरी पर बनी मिशन रानीगंज, द ग्रेट भारत रेस्क्यू मूवी छह अक्टूबर को रिलीज हो रही है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म मिशन रानीगंज, द ग्रेट भारत रेस्क्यूका प्रमोशन को आईआईटी-आईएसएम स्टूडेंट्स के बीच किया।

IIT ISM Dhanbad के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए सुपरस्टार अक्षय कुमार, मिशन रानीगंज छह अक्टूबर को होगी रिलीज
मिशन रानीगंज छह अक्टूबर को होगी रिलीज।
  • IIT ISM के स्टूडेंट रहे जसवंत सिंह गिल की बहादुरी पर बनी फिल्म पर
  • जसवंत सिंह गिल ने 65 खनिकों की बचाई थी जान 
  • सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया था जसवंत सिंह को

धनबाद। IIT ISM के 1965 बैच के माइनिंग इंजीनियरिंग के स्टूडेंट जसवंत सिंह गिल की बहादुरी पर बनी मिशन रानीगंज, द ग्रेट भारत रेस्क्यू मूवी छह अक्टूबर को रिलीज हो रही है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म मिशन रानीगंज, द ग्रेट भारत रेस्क्यूका प्रमोशन को आईआईटी-आईएसएम स्टूडेंट्स के बीच किया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: निजी दुश्मनी के लिए नहीं कर सकते एससी-एसटी एक्ट का इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने दर्ज मामले को किया रद्द

एक घंटे तक स्टूडेंट्स से ऑनलाइन रूबरू हुए अक्षय 
हाल ही में Engineer's day के अवसर पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर आईएसएम के सामने खड़े जसवंत सिंह गिल की पोस्ट की थी। अक्षय कुमार लंदन से वेबकास्ट के जरिये IIT-ISM के छात्रों और प्रोफेसर से रूबरू हुए। सबसे पहले हाथ जोड़कर सभी को नमस्कार किया। इसके बाद एक घंटे तक फिल्म मिशन रानीगंज, जसवंत सिंह गिल और छात्रों से पढ़ाई पर बात की। वहीं, IIT-ISM आने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन नहीं बन पाये।

IIT ISM के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार एवं मीडिया एंड ब्रांडिंग की डीन प्रोफेसर रजनी सिंह ने बताया कि अक्षय कुमार के साथ काफी शानदार सत्र रहा। सभी बच्चों ने अक्षय कुमार को फिल्म के लिए बधाई दी।कार्यक्रम आइआइटी आइएएस के डायरेक्टर प्रोफेसर जेके पटनायक, डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार समेत कई शिक्षक व बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे। डायरेक्टर ने अक्षय कुमार का स्वागत किया और इंस्टीच्युट के संबंध में जानकारी दी। वहीं, अक्षय कुमार ने बताया उन्होंने फिल्म बनाने से काफी पहले जगजीत सिंह गिल से फोन पर बात की थी।
जसवंत सिंह गिल को कई बार मिला सम्मान
वर्ष1989 में बंगाल के रानीगंज में ईसीएल की कोल माइंस धंसने के दौरान जसवंत सिंह गिल ने अपनी इंजीनियरिंग की बदौलत 2.5 मीटर का स्टील कैप्सूल बनाकर अकेले ही 65 खनिकों की जान बचाई थी।कैप्सूल को माइंस के अंदर उस विशेष स्थान पर ड्रिल किया गया, जहां 65 खनिक फंसे हुए थे। हर बार कैप्सूल के जरिए खदान के अंदर जाने वाले जसवंत गिल ने सभी 65 खनिकों को सुरक्षित खदान से बाहर ले आये। इसके बाद इनका नाम कैप्सूल गिल पड़ गया।
IIT-ISM के स्टूडेंट रहे हैं जसवंत गिल
जसवंत सिंह गिल रानीगंज में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के महाबीर कोलियरी में पोस्टेंड थे। 1991 में घटना के दो साल बाद तत्कालीन राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन ने जसवंत सिंह गिल को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया था।  कोल इंडिया ने भी उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया था। जसवंत सिंह गिल आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के 1961-65 बैच के स्टूडेंट्स थे। 1998 में वह अपनी नौकरी पूरी करने के बाद बीसीसीएल धनबाद से ईडी सेफ्टी एंड रेस्क्यू पद से रिटायर हुए। पिछले वर्ष ही पंजाब के अमृतसर के एक चौक का नामकरण जसवंत गिल के नाम पर हुआ है।रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के साथ पंजाब के अमृतसर शिफ्ट हो गए थे। यहीं 2019 में उनका निधन हुआ था।

परिणीति चोपड़ा भी फिल्म में निभायेंगी प्रमुख भूमिका
फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में होंगी। फिल्म का नाम सबसे पहले कैप्सूल गिल रखा गया था।बाद में नाम बदलकर द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू रखा गया। अब फिल्म 'मिशन रानीगंज-द ग्रेट भारत रेस्क्यू' नाम से रिलीज होने जा रही है।
धनबाद के संजय भारद्वाज भी फिल्म में नजर आयेंगे
बताया जाता है कि फिल्म में धनबाद के कलाकारों की भी भूमिका नजर आनेवाली है। धनबाद के रहनेवाले संजय भारद्वाज भी नजर आयेंगे। इस फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रहे हैं। संजय बॉलीवुड के जाने माने सितारों के साथ काम कर चुके हैं। वह पिछले 35 वर्षों से थिएटर स्टेज शो करते आ रहे हैं। वह लगभग 250 से ज्यादा थिएटर एवं पांच हजार से ज्यादा नुक्कड़ नाटक कर चुके हैं।