एचएमएस की ओर से सिद्धार्थ गौतम होंगे जेबीसीसीआई मेंबर, संजीव सिंह की जगह किये गये नॉमिनेट

एक्स एमएलए कुंती देवी के पुत्र व संजीव सिंह के अनुज सह जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) की ओर से 11 वें जेबीसीसीआइ में मेंबर होंगे। एचएमएस ने सोमवार को जेबीसीसीआइ के चार मुख्य व चार वैकल्पिक मेंबरों के नाम तय कर दिये हैं।

एचएमएस की ओर से सिद्धार्थ गौतम होंगे जेबीसीसीआई मेंबर, संजीव सिंह की जगह किये गये नॉमिनेट

धनबाद। एक्स एमएलए कुंती देवी के पुत्र व संजीव सिंह के अनुज सह जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) की ओर से 11 वें जेबीसीसीआइ में मेंबर होंगे। एचएमएस ने सोमवार को जेबीसीसीआइ के चार मुख्य व चार वैकल्पिक मेंबरों के नाम तय कर दिये हैं।
11वें जेबीसीसीआइ में हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष नत्थुलाल पांडेय नेतृत्व करेंगे। एचएमएस की ओर से मुख्य सदस्य के रूप में नाथूलाल पांडेय, शिवकांत पांडेय, शिवकुमार यादव, सिद्धार्थ गौतम के नाम है। वैकल्पिक सदस्य के रूप रियाज अहमद, राजेश कुमार सिंह, माधव प्रसाद अग्निहोत्री, राघव रघुनंदन जेबीसीसीआइ में बैठेंगे। 
मजदूरों के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा : सिद्धार्थ
जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने जेबीसीसीआइ में नॉमिनेशन के लिए एचएमएस के महासचिव हरभजन सिंह संधू व फेडरेशन के अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय का आभार जताया है। उन्होंने कहा जनता मजदूर संघ ने जो विश्वस जताया है, उसको कायम रखने का प्रयास करेंगे।

संजीव के बदले सिद्धार्थ बैठेंगे
10वें जेबीसीसीआइ में सिद्धार्थ के बड़े भाई व तत्कालीन झरिया एमएलए संजीव सिंह सदस्य थे। संजीव चार साल से ज्यादा समय से अपने चचेरे बाई एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस में जेल में बंद हैं। जनता मजदूर संघ कोयलांचल में एचएमएस से संबद्ध प्रमुख मंजदूर संगठन है।