साहेबगंज: युवती से मारपीट मामले में फंसे बरहेट के एक्स ओसी सब इंस्पेक्टर हरीश पाठक का IRB मुसाबनी ट्रांसफर

पुलिस स्टेशन कैंपस में महिला से मारपीट समेत अन्य विवादों में घिरे बरहेट के एक्स ऑफिसर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरीश पाठक का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें  इंडियन रिजर्व बटालियन मुसाबनी भेज दिया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर ने प्रशासनिक आधार पर श्री पाठक का ट्रांसफर किया है। 

साहेबगंज: युवती से मारपीट मामले में फंसे बरहेट के एक्स ओसी सब इंस्पेक्टर हरीश पाठक का IRB मुसाबनी ट्रांसफर
सब इंस्पेक्टर हरीश पाठक (फाइल फोटो)

साहिबगंज। पुलिस स्टेशन कैंपस में महिला से मारपीट समेत अन्य विवादों में घिरे बरहेट के एक्स ऑफिसर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरीश पाठक का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें  इंडियन रिजर्व बटालियन मुसाबनी भेज दिया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर ने प्रशासनिक आधार पर श्री पाठक का ट्रांसफर किया है। 
उल्लेखनीय हरीश पाठक ने पिछले दिनों बरहेट ओसी रहते हुए एक युवती की पुलिस स्टेशन कैंपस में पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो वायरल हो गया था। सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में संज्ञान लेते हुए डीजीपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। युवती के कंपलेन पर उनके खिलाफ बरहेट पुलिस स्टेशन में एफआइआर भी दर्ज की गई थी। हालांकि एफआइआर बेलेबल सेक्शन में दर्ज हुई थी।इससे पूर्व बोरियो से अरुण साह नामक खाद्यान व्यापारी का किडनैप कर लिया गया था। व्यापारी की खोज में गई पुलिस टीम पर क्रिमिनलों ने फायरिंग कर दी थी। इसमें चंद्राय सोरेन नामक एएसआइ गोली लगने से घायल हो गये थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। बाद में व्यवसायी की भी बॉडी बरामद हुई थी। 

पुलिसकर्मी की मौत के कारणों की जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि ओसी हरीश पाठक बिना आर्म्स के जंगल में चले गए। इस वजह से पुलिस को नुकसान हुआ। उनके जामताड़ा में पदस्थापना के दौरान हाजत में एक आरोपित की मौत हो गई थी। इसको लेकर तब काफी विवाद भी हुआ था। फिलहाल इस मामले की भी जांच चल रही है।