रोड एक्सीडेंट में ऋषभ पंत घायल, देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, हालत स्थिर

इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर एक्सीडेंट हो गया। देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में विशेषज्ञों की टीम ऋषभ पंत के इलाज में जुटी है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थित है और खतरे की कोई बात नहीं है।

रोड एक्सीडेंट में ऋषभ पंत घायल, देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, हालत स्थिर
  • पंत खुद चला रहे थे कार 
  • ब्लैकस्पाट पर हुआ हादसा

रुड़की। इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का उत्तराखंड के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर एक्सीडेंट हो गया। देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में विशेषज्ञों की टीम ऋषभ पंत के इलाज में जुटी है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थित है और खतरे की कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबा, PM नरेंद्र मोदी ने किया अंतिम प्रणाम, मां के पार्थिव शरीर को दिया कंधा

एक्सडीडैंट  के बाद कार का शीशा तोड़कर वह समय रहते खुद बाहर निकले। जिसके बाद कार में आग लग गई। दिल्लीस से घर लौटते समय यह हादसा हो गया।कार में ऋषभ अकेले थे। वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। हादसे का कारण नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्हें देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है। 
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत के बात कर ऋषभ के शीघ्र स्वस्थ होने एवं उनके उपचार पर सरकार के स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात कर ऋषभ का हालचाल जाना है। उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने एवं उनके उपचार पर सरकार के स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
मैक्स हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा आशीष याग्निक ने कहा है कि बाहर से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई पड़ रही है। कमर, सिर और पैर में वह चोट बता रहे हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी है। कुछ महत्वपूर्ण जांच कराई गयी है। ऋषभ पंत के परिजन भी अस्पताल में पहुंचे हैं। हालांकि मीडिया या अन्य व्यक्तियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

रेलिंग से जा टकराई ऋषभ की कार
प्रत्यिक्षदशिर्यों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां से फिर देहरादून मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया।
दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे ऋषभ
शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। रुड़की में ऋषभ पंत का घर है। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनकंट्रोल होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। 
लोकल लोगों ने कार से उठाए रुपये
मर्सिडीज कार ( डीएल 10 सीएन 1717) से दुर्घटना स्थल से ग्रामीणों ने कुछ रुपये भी उठा लिए। एक्सीडेंट के बाद कुछ रुपए भी मौके पर पड़े हुए थे।

ऋषभ पंत की मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद से ऋशभ पंत की मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बदहवास हैं और बेटे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं। हादसे की सूचना पर ऋषभ के अन्य रिश्तेरदार भी अस्प ताल पहुंचे हुए हैं और मां को ढांढस बंधा रहे हैं।