Repuplic Day 2023 : बिहार में गणतंत्र दिवस पर मंच पर ही भिड़े MLA और एक्स MP, गाली-गलौज और हाथापाई

बिहार के नवगछिया पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन के समय जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल और एक्स एमपी  अनिल यादव आपस में भिड़ गए। सीट पर बैठने को लेकर विवाद में दोनों नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों के काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों शांत हुए।

Repuplic Day 2023 : बिहार में गणतंत्र दिवस पर मंच पर ही भिड़े MLA और एक्स MP, गाली-गलौज और हाथापाई
  • गणतंत्र दिवस के मौके पर एमएलए गोपाल मंडल और एक्स एमपी अनिल यादव भिड़े
  •  नवगछिया पुलिस लाइन की घटना

पटना। बिहार के नवगछिया पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन के समय जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल और एक्स एमपी  अनिल यादव आपस में भिड़ गए। सीट पर बैठने को लेकर विवाद में दोनों नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों के काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों शांत हुए।

यह भी पढ़ें:Uttar Prades: गणतंत्र दिवस पर मदरसे में फहराया गया धार्मिक झंडा, वीडियो वायरल, CM व पुलिस से कंपलेन

पुलिस अफसर दोनों जनप्रतिनिधियों से कह रहे थे कि गणतंत्र दिवस पर इस तरह असंसदीय भाषा का प्रयोग करना आप लोगों को शोभा नहीं दे रहा है। लेकिन नेताओं को कहां इससे फर्क पड़ रहा था। दोनों एक-दूसरे को खूब कोस रहे थे। जेडीयू  जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल के साथ आगे सोफे पर बैठे हुए थे। एक्स एमपी अनिल यादव जदयू जिला अध्यक्ष को आगे की एक सीट छोड़कर बैठने के लिए बोल रहे थे। इसी बात को लेकर एमएलए व एक्स एमपी के बीच विवाद हो गया। पुलिस अफसर के समझाने पर एमएलए व एक्स एमपी अपनी-अपनी सीट पर बैठे।
एक्स एमपी ने धमकी देने का आरोप लगाया
एक्स एमपी अनिल यादव का कहना था कि एमएलए गोपाल मंडल व पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे। विरोध करने पर एमएलए उठा लेने की धमकी देने लगे। इसपर एक्स एमपी ने एमएलए को कांके रांची में इलाज कराने की बात कही। एक्स एमपी ने प्रशासन से और अधिक गार्ड देने की मांग की है।
एमएलए ने एक्स एमपी पर लगाये आरोप
एमएलए गोपाल मंडल ने पीएम व एक्स एमएलए के खिलाफ अपशब्द बोलने व धमकाने की बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जदयू जिलाध्यक्ष आगे बैठे हुए थे। एक्स एमपी उन्हें पीछे जाकर बैठने के लिए बोल रहे थे। इसका विरोध करने पर एक्स एमhr ने घर से उठा लेने की धमकी दी। पत्रकारों से भी ठीक से पत्रकारिता करने की नसीहत दे डाली।
बीजेपी ऑफिस में बिहार सरकार के विरोध नारेबाजी
बिहपुर एमएलए इंजीनियर शैलेद्र ने नवगछिया बीजेपी ऑफिस में एमलएलए गोपाल मंडल द्वारा एक्स एमपी को धमकी देने की बात की निंदा की। बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और एमएलए मंडल के विरोध में नारेबाजी की। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मेरे आने से पहले घटना हुई है। मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जांच की जायेगी।