Whatsapp पर आया Read Later फीचर,अब फालतू मेसेज कन्टैक्ट्स को पूरी तरह म्यूट किया जा सकेगा 

पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप में अब Read Later नाम का एक फीचर सामने आया है। इसकी मदद से फालतू के मेसेज करने वाले कन्टैक्ट्स को पूरी तरह म्यूट किया जा सकेगा।

Whatsapp पर आया Read Later फीचर,अब फालतू मेसेज कन्टैक्ट्स को पूरी तरह म्यूट किया जा सकेगा 

नई दिल्ली। पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप में अब Read Later नाम का एक फीचर सामने आया है। इसकी मदद से फालतू के मेसेज करने वाले कन्टैक्ट्स को पूरी तरह म्यूट किया जा सकेगा। मेसेज परेशान नहीं करेंगे।
 मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप की ओर से हाल ही में कई फीचर्स लॉन्च कर इन्हें टेस्ट किया जा रहा है। ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए फेसबुक की ओनरशिप वाले इस ऐप पर Archived Chats का नया वर्जन 'Real Later' फीचर के नाम से आ रहा है। कैसे काम करेगा, इससे जुड़े डीटेल्स जल्द सामने आएंगे। यूजर्स चुनिंदा कन्टैक्ट्स के लिए Read Later ऑप्शन सेलेक्ट कर पायेंगे।

Read Later फीचर की मदद से यूजर्स सेलेक्टेड चैट्स को मनचाहे वक्त के लिए mute कर पायेंगे। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह फीचर काफी हद तक Vacation Mode की तरह काम करेगा। इसपर कंपनी काफी समय से काम कर रही है। वर्तमान Archived Chat ऑप्शन और नये फीचर में बड़ा अंतर यह है कि Read Later में कन्टैक्ट सेलेक्ट करने के बाद नया मेसेज आने पर नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। जबकि चैट आर्काइव करने पर नया मेसेज आते ही नोटिफिकेशन मिलता है।

Read Later ऐसे काम करेगा
अगर आप किसी कॉन्टैक्ट के मेसेजेस नहीं पढ़ना चाहते या उससे चैटिंग नहीं करना चाहते तो Read Later ऑप्शन में कॉन्टैक्ट को ऐड करना होगा। इसके बाद किसी भी तरह का नोटिफिकेशन उस कॉन्टैक्ट की ओर से आपको नहीं आयेगा। नया फीचर यूजर्स एक्सपीरियंस ऐप पर बेहतर बना देगा और फालतू के मेसेजेस की वजह से उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। Read Later ऑप्शन को यूजर्स अपनी मर्जी से कभी भी इनेबल या डिसेबल कर पायेंगे। जल्द ही इससे जुड़े ऑफिशल डीटेल्स शेयर किए जायेंगे।

Read Later ऑप्शन भी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS वर्जन 2.20.130.1 पर देखा गया है। इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है।र जल्द ही ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है। नये Read Later फीचर को कंपनी अगले साल की शुरुआत तक सभी यूजर्स के लिए लेकर आ सकती है।