लद्दाख: लेह में 11562 फीट की उंचाई में मोबाइल थियेटर में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 83

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 83 शुक्रवार को लद्दाख के लेह में स्थापित मोबाइल सिनेमाहाल में रिलीज हुई। लेह के जीरो से नीचे के टेंपरेचरमें लेह में 11562 फीट की उंचाई पर मोबाइल थियेटर में वर्ष 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतनें की यादें ताजा हो आई।

लद्दाख: लेह में 11562 फीट की उंचाई में मोबाइल थियेटर में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 83
  • 1983 वर्ल्ड कप जीतनें की यादें हुई ताजा

लेह। रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 83 शुक्रवार को लद्दाख के लेह में स्थापित मोबाइल सिनेमाहाल में रिलीज हुई। लेह के जीरो से नीचे के टेंपरेचरमें लेह में 11562 फीट की उंचाई पर मोबाइल थियेटर में वर्ष 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतनें की यादें ताजा हो आई। 

बिहार: दरभंगा की दो बहनों ने धर्म बदल किया निकाह, मचा 'बवाल', बजरंग दल बोला- ये है लव जिहाद 

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन

फिल्म रिलीज के दौराना कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया गया। पहला शो सुबह 11 बजे तक चला। थियेटर 120 के क्षमता से आधे 60 दर्शक ही बैठाये गये थे। थियेटर में रोजाना दो शो ही दिखाये जायेंगे।एक प्राइवेट कंपनी पिक्चर टाइम डिजीप्लेक्स ने लद्दाख के लेह जिले में यह मोबाइल सिनेमाहाल 11562 फीट की ऊंचाई पर इस साल अगस्त महीने में स्थापित किया था। वर्ल्ड का सबसे ऊंचे माने जाने वाले इस मोबाइल सिनेमाहाल में फिल्म रिलीज हुई। इस मोबाइल सिनेमाहाल को फोल्ड करके कहीं भी ले जाया जा सकता है।

 हरियाणा के हिसार व अरुणाचल प्रदेश में मोबाइल थियेटरों में भी रिलीज

फिल्म डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 लद्दाख के लेह में स्थित मोबाइल थियेटर के अलावा हरियाणा के हिसार व अरुणाचल प्रदेश में स्थापित ऐसे ही मोबाइल थियेटरों में भी रिलीज हुई। कबीर लेह में अपनी फिल्म रिलीज होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि मैं इस फिल्म के रिलीज पर लेह में लोगों की प्रतिक्रिया देखने का इंतजार कर रहा था। लद्दाख उनके लिए एक विशेष स्थान रखते हैं। यह क्षेत्र उनके दिल के बहुत नजदीक है। उन्होंने कि कालेज के अपने दिनों में उन्होंने लद्दाख में महीनों तक ट्रैकिंग की है।

खान की फिल्म 83 कपिल देव की कैंप्टनशीप में इंडियन टीम द्वारा वेस्टइंडीज की टीम को हराकर वर्ष 1983 में पहला वर्ल्ड कप ट्राफी जीतने पर बनी है। लेह के साथ यह फिल्म 24 दिसंबर को देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदी, तमिल, तेलुगू कन्नड़ व मलयालम भाषा में भी रिलीज हुई है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा,निशांत दहिया, हैरी संधु समेत कई कलाकार काम कर रहे हैं।