रांची: कोरोना पेसेंट को प्राइवेट हॉस्पीटल ने दिया एक दिन के इलाज का एक लाख रुपये का बिल, सीता सोरेन की ट्वीट पर CM ने दिया जांच का आदेश

झारखंड में कोरोना संक्रमित पेसेंट के इलाज के नाम पर प्राइवेट हॉस्पीटल में लूट मची है। रांची के एक हॉस्पीटल ने एक पेसेंट के एक दिन के इलाज का बिल एक लाख रुपये दिया है। मामले पर जामा एमएलए सीता सोरेन ने अपने देवर सीएम हेमंत सोरेन से भावुक अपील की है। भाभी की अपील पर सीएम ने मामले में हेल्थ मिनिस्टर को जांच करने को कहा है। 

रांची: कोरोना पेसेंट को प्राइवेट हॉस्पीटल ने दिया एक दिन के इलाज का एक लाख रुपये का बिल, सीता सोरेन की ट्वीट पर CM ने दिया जांच का आदेश

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमित पेसेंट के इलाज के नाम पर प्राइवेट हॉस्पीटल में लूट मची है। रांची के एक हॉस्पीटल ने एक पेसेंट के एक दिन के इलाज का बिल एक लाख रुपये दिया है। मामले पर जामा एमएलए सीता सोरेन ने अपने देवर सीएम हेमंत सोरेन से भावुक अपील की है। भाभी की अपील पर सीएम ने मामले में हेल्थ मिनिस्टर को जांच करने को कहा है। 

सीता सोरेन ने सीएम को ट्वीट किया है-इस बिल को देखकर कोई भी दंग रह जाए। गरीब तो गरीब अमीर को भी हार्टअटैक आ जाए। एक दिन के इलाज का खर्च एक लाख रुपये। गरीब इलाज का नाम सुनकर ही बेमौत मन जायेगा। मुख्यमंत्री जी, निजी अस्पतालों पर लगाम लगाएं। कोरोना इलाज की दर तय करें। 
सीएम ने हेल्थ मिनिस्टर का दिया निर्देश

अपनी भाभी सीता सोरेन के ट्वीट पर सीएम हेमंत सोरेन ने हेल्थ मिनिस्टर बन्न गुप्ता को रिट्वीट कर कार्रवाई करने को कहा है। प्राइवेट हॉस्पीटलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने को निर्देश दिए हैं।
क्या है मामला

बोकारो के अरविंद कुमार सिंह कोरोना इलाज के लिए रांची के द्वारका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट हुए। उन्हें एक दिन का कोरोना इलाज का बिल एक लाख रुपये दिया गया। उन्होंने जामा एमएलए सीता सोरेन तक मामले की जानकारी पहुंचाई। इसके बाद सीता सोरेन ने सवाल उठाये हैं।