Ranchi Land Scam Case : हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका, नहीं पहुंचे ED ऑफिस, पेश नहीं होने को ले भेजा लेटर

झारखंड की राजधानी रांची की जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के सामने चौथी बार सीएम हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए। सीएम हेमंत सोरेन ने ED के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Ranchi Land Scam Case : हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका, नहीं पहुंचे ED ऑफिस, पेश नहीं होने को ले भेजा लेटर
चौथी बार भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे हेमंत।
  • ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था 23 सितंबर को
  • पिछले तीन समन पर ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे हेमंत सोरेन

रांची। झारखंड की राजधानी रांची की जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के सामने चौथी बार सीएम हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए। सीएम हेमंत सोरेन ने ED के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

यह भी पढ़ें:Bihar: पटना में 12 थानेदारों का ट्रांसफर,दर्जन भर इंस्पेक्टर पुलिस लाइन भेजे गये
ईडी ने चौथा बार समन भेजकर सीएम को शनिवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। सीएम पिछले तीन समन पर भी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस में उपस्थित नहीं हुए थे। सीएम ने शनिवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ED की कर्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है। सीएम ने अपनी याचिका में ED की शक्तियों को भी चुनौती दी है।
सीएम की ओर से ईडी को आवेदन देकर बताया है कि वे हाई कोर्ट चले गये हैं। कोर्ट का जो आदेश होगा, उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे। सीएम ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश को अपना केस लड़ने के लिए नियुक्त किया है। सीएम की याचिका की कॉपी ईडी ऑफिस को भी भेज दी गई है। अब इस मामले में हाईकोर्ट के निर्णय पर ही ईडी की आगे की कार्रवाई निर्भर होगी।

अगर ईडी को हाईकोर्ट से कोई नोटिस प्राप्त नहीं होता है तो हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी कर सकती है।इससे पहले सीएम ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट का रूख करने का निर्देश दिया था।

पहली बार 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था
सीएम को पहली बार ईडी ने समन भेजकर14 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया था। सीएम पहले समन पर नहीं पहुंचे तो ईडी ने उन्हें 24 अगस्त के लिए दूसरा समन किया था, लेकिन उस दिन भी सीएम ईडी ऑफिसनहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि ईडी के अधिकारों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जब कोर्ट से ईडी को कोई सूचना नहीं दी गई तो ईडी ने नौ सितंबर के लिए उन्हें तीसरा समन किया था। सीएम नौ सितंबर को भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे। इसके बाद ईडी ने उन्हें चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा था।