रांची: जुमार नदी जमीन घोटाले में कांके सीओ अनिल कुमार सस्पेंड, अन्य स्टाफ पर भी गिरेजी गाज

राजधानी रांची के जुमार नदी की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को रोक पाने में विफल कांके के सीओ अनिल कुमार को को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने सीओ के निलंबन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 

रांची। राजधानी रांची के जुमार नदी की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को रोक पाने में विफल कांके के सीओ अनिल कुमार को को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने सीओ के निलंबन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 
बताया जाता है कि उक्त मामले में अब डीसी लेवल से अन्य स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। डीसी ने इन कर्मियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। सीओ अनिल कुमार को सस्पेंड करते हुए उन्हें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आयुक्त के कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। रांची डीसी के पत्र के आलोक में सीओ के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कांके सीओ के संबंध में रिपोर्ट दी है कि वे भू-माफिया से मिलकर सरकारी जमीन का गबन करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। संबंधित पत्र दो दिसंबर 2020 को भेजे गये थे। 
नदी के रूप में अंकित जमीन को भू-माफिया करा रहे थे समतलीकरण
रांची डीसी की ओर से दी गई प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार अंचल के नगड़ी मौजा में थाना संख्या 53 के तहत खाता संख्या 136 में प्लॉट संख्या 2308 (39 डिसमिल) और 2381 (20.20 एकड़) खतियान में नदी के तौर पर दर्ज है। यहीं पर प्लॉट संख्या 2381 के कुछ हिस्सों में भू-माफिया द्वारा मिट्टी भरवाकर समतलीकरण किया गया है। यह भी बताया गया है कि भू-माफिया लंबे समय से नदी की जमीन को समतल कर रहा है लेकिन कांके सीओ ने इससे संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं की। सीओ ऑफिस 10 नवंबर 2020 को अंचल से भेजे