रांची: सफायर स्कूल के स्टूडेंट विनय मर्डर केस की जांच CBI करेगी, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

झारखंड हाईकोर्ट ने सफायर इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट विनय महतो मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट में गुरुवार को सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है।

रांची: सफायर स्कूल के स्टूडेंट विनय मर्डर केस की जांच CBI करेगी, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
  • सीबीआई आठ माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपे

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने सफायर इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट विनय महतो मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट में गुरुवार को सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामला : DSP प्रमोद मिश्रा ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि सफायर स्कूल के स्टूडेंट विनय महतो मर्डर केस की जांच अब सीबीआई करेगी। इससे पहले विनय के पिता की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट ने सीबीआई से आठ माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। 
जेजे कोर्ट के फैसले को कोर्ट में दी थी चुनौती

बाल अदालत (जेजे कोर्ट) ने मर्डर केस के मुख्य आरोपी स्कूल की टीचर के नाबालिग पुत्र-पुत्री को आरोप से बरी कर दिया था। कोर्ट के इस फैसले को विनय के पिता मनबहाल महतो ने कोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में छह जुलाई 2018 को जेजे कोर्ट के तत्कालीन प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की कोर्ट ने दोनों नाबालिग आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था।

 2017 में विनय के पिता मनबहाल ने सीबीआई जांच की मांग की थी
अपने बच्चे को न्याय दिलाने को लेकर सीबीआइ जांच के लिए मनबहाल अक्तूबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट गये थे। वहां सुनवाई के बाद हाइकोर्ट में अपील करने का आदेश दिया गया था। उसके बाद आठ मार्च 2018 को झारखंड हाइकोर्ट में सीबीआइ जांच के लिए याचिका दाखिल की थी।

फ्लैश बैक
झारखंड की राजधानी रांची के सबे महंगे बोर्डिंग स्कूल में शुमार सफायर इंटरनेशनल स्कूल में फरवरी 2016 की देर रात राजधानी रांची के सबसे सातवीं की स्टूडेंट विनय महतो की मर्डर कर दी गयी थी। विनय के पिता मनबहाल महतो को तड़के 3:30 बजे फोन पर बताया गया कि उनका बेटा बीमार है। कहा गया कि उनके बेटे को गुरुनानक हॉस्पिटल भेजा गया है। इसके बाद बताया गया कि उसे रिम्स भेज दिया गया है। मनबहाल महतो रिम्स पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा विनय स्ट्रेचर पर मृत पड़ा था। विनय को अकेले छोड़ दिया गया था। स्कूल के कोई टीचर और स्टाफ तक वहां नहीं थे।  
 स्कूल कैंपस में ही विनय की देर रात कर दी गयी मर्डर
विनय महतो की मर्डर चार फरवरी 2016 की देर रात उसके स्कूल कैंपस में की गयी थी। जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल की टीचर नाजिया हुसैन, उसके हसबैंड आरिफ अंसारी और नाबालिग बेटे और बेटी गिरफ्तार कर आरोपी बनाया था।