बिहार कांग्रेस प्रेसिडेंट के लिए राजेश राम के नाम की अनुशंसा, आलाकमान को सौंपी गयी कार्यकारी अध्यक्षों की लिस्ट

बिहार में कांग्रेस के नये प्रसिडेंट को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने बिहार कांग्रेस के नये प्रसिडेंट और कार्यकारी अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए भावी नेताओं की सूची आलाकमान को सौंपी है। लिस्ट में लगभग तीन दर्जन से अधिक नेताओं के नाम बताये जा रहे हैं।अगर आलाकमान प्रभारी की लिस्ट पर संतुष्ट हुआ तो आने वाले दिनों में पार्टी के प्रसिडेंट समेत अहम पदों पर नयी नियुक्तियां कर दी जायेंगी। 

बिहार कांग्रेस प्रेसिडेंट के लिए राजेश राम के नाम की अनुशंसा, आलाकमान को सौंपी गयी कार्यकारी अध्यक्षों की लिस्ट
  • प्रदेश प्रभारी ने लगभग तीन दर्जन से अधिक नेताओं के नाम सौंपा

पटना। बिहार में कांग्रेस के नये प्रसिडेंट को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने बिहार कांग्रेस के नये प्रसिडेंट और कार्यकारी अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए भावी नेताओं की सूची आलाकमान को सौंपी है। लिस्ट में लगभग तीन दर्जन से अधिक नेताओं के नाम बताये जा रहे हैं।अगर आलाकमान प्रभारी की लिस्ट पर संतुष्ट हुआ तो आने वाले दिनों में पार्टी के प्रसिडेंट समेत अहम पदों पर नयी नियुक्तियां कर दी जायेंगी। 

बिहार:  राज्यसभा की दो सीटों के लिए बीजेपी ने भेजे 12 नाम, छह सवर्ण और छह पिछड़ा वर्ग से
प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास ने पार्टी अलकमान को जो लिस्ट सौंपी है, उसमें अधिकांश युवा चेहरों को तवज्जो दी गई है। कांग्रेस के उदयपुर के चिंतिन शिविर में बल भी इसी बात पर था कि युवाओं को पार्टी के अहम पदों का जिम्मा दिया जाना चाहिए। कांग्रेस सोर्सेज केअनुसार तो इस नई लिस्ट में भी प्रसिडेंटपोस्ट के लिए एक बार फिर राजेश राम का नाम शामिल किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए ब्रजेश पांडेय, केसर खान और कुमार आशीष , एमएलए शकील अहमद खान, प्रेमचंद्र मिश्रा, एक्स एमएलए अमिता भूषण व प्रवीण सिंह कुशवाहा समेत अन्य नाम लिस्ट में शामिल किये गये हैं। 
संगठन को नये सिरे जीवित करने पर जोर
बताया जाता है कि पार्टी का फोकस संगठन को बिहार में नये सिरे जीवित करने पर है। इस काम के लिए नई, जुझारू और काम करने वाली टीम की जरूरत महसूस की जा रही है। आलाकमान भी बिहार के संबंध में फैसला भी जल्द से जल्द लेना चाहता है। बिहार में अगले महीने जहां दो दिन का राज्यस्तरीय सम्मेलन प्रस्तावित है। वहीं अगस्त में सभी जिलों में आजादी गौरव यात्रा और इसके बाद रोजगार दो यात्रा का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।