बिहार:  राज्यसभा की दो सीटों के लिए बीजेपी ने भेजे 12 नाम, छह सवर्ण और छह पिछड़ा वर्ग से

राज्यसभा की दो सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम के चयन को लेकर सोमवार को बिहार बीजेपी चुनाव समिति और कोर ग्रुप की अलग-अलग बैठक प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सवर्ण और पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग से छह-छह लोगों के नाम पर चर्चा हुई। 

बिहार:  राज्यसभा की दो सीटों के लिए बीजेपी ने भेजे 12 नाम, छह सवर्ण और छह पिछड़ा वर्ग से
  • बिहार बीजेपी चुनाव समिति और कोर ग्रुप की अलग-अलग बैठक 
  • सवर्ण और पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग से छह-छह लोगों के नाम पर चर्चा 
  • लिस्ट में नये और पुराने दोनों चेहरे शामिल 

पटना। राज्यसभा की दो सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम के चयन को लेकर सोमवार को बिहार बीजेपी चुनाव समिति और कोर ग्रुप की अलग-अलग बैठक प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सवर्ण और पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग से छह-छह लोगों के नाम पर चर्चा हुई। 

पंजाब: होशियारपुर में नौ घंटे के ऑपरेशन के बाद हबोरवेल से बाहर निकाले गये बच्चे की हॉस्पिटल में मौत
बीजेपी सेंट्रल लीडरशीप ने स्टेट कमेटी से 12 नामों की सूची मांगी थी। इस आधार पर चुनाव समिति और कोर ग्रुप ने नामों की सूची भेजी है।इनमें वर्तमान राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे का भी नाम भेजा गया है। प्रेम रंजन पटेल, सुरेश रूंगटा, मिथलेश तिवारी, अवधेश नारायण सिंह, मनोज शर्मा, मृत्युजंय झा, लाजवंती झा, महाचंद्र प्रसाद सिंह, वीरचंद्र पासवान और राजेश वर्मा का नाम सेंट्शारल कमेटी को भेजी गयी हैं।
चुनाव समिति और कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, अश्विनी चौबे, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल विधान परिषद में उप नेता नवल किशोर यादव और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए।