रेलवे ने बढ़ाया TA-DA: 12 साल बाद रेलवे सलाहकार समितियों के सदस्यों को मिलेगा बढ़ा भत्ता

भारतीय रेलवे ने 12 साल बाद अपने सलाहकार समिति सदस्यों का TA-DA बढ़ा दिया है। अब DRUCC, ZRUCC और NRUCC सदस्यों को 1 अक्टूबर 2025 से बढ़ी हुई दरों पर यात्रा व दैनिक भत्ता मिलेगा। जानें नई दरें और बदलाव के विवरण।

रेलवे ने बढ़ाया TA-DA: 12 साल बाद रेलवे सलाहकार समितियों के सदस्यों को मिलेगा बढ़ा भत्ता
रेलवे बोर्ड का पत्र जारी।
  • एक अक्टूबर से लागू नयी दरें

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधाओं पर परामर्श देने वाली विभिन्न सलाहकार समितियों के सदस्यों के लिए बड़ा फैसला लिया है। 12 साल बाद रेलवे ने TA-DA (ट्रैवल अलाउंस और डेली अलाउंस) की दरों में संशोधन किया है। नयी दरें एक अक्टूबर 2025 से लागू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद आरक्षियों के परिजनों को सौंपी एक करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि
इससे देशभर के स्टेशन सलाहकार समिति (SCC), मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC), उपनगरीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (SRUCC), जोनल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) और राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री परिषद (NRUCC) के सदस्यों को लाभ मिलेगा। रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन-II) संजय मनोचा ने इस संबंध में सभी जोनों को आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है।
क्या बदला है TA-DA में?
पिछली बार TA-DA दरों में संशोधन वर्ष 2013 में हुआ था। अब 12 साल बाद रेलवे ने भत्ता दरें बढ़ा दी हैं, जिससे सभी स्तरों के सलाहकार सदस्यों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता मिलेगी।
समिति का नाम पुरानी दर (रु.) नई दर (रु.) परिवर्तन
DRUCC सदस्य बैठक पर 200, यात्रा पर 100 बैठक पर 360, यात्रा पर 180 कुल 540 रुपये
SRUCC सदस्य बैठक पर 200, यात्रा पर 100 बैठक पर 360, यात्रा पर 180 कुल 540 रुपये
ZRUCC सदस्य बैठक पर 300, यात्रा पर 150 बैठक पर 540, यात्रा पर 270 कुल 810 रुपये
SCC सदस्य बैठक पर 100 अब 180 रुपये 80% की बढ़ोतरी
NRUCC सदस्य बैठक पर 520 अब 940 रुपये 80% की बढ़ोतरी
स्थानीय गैर-सरकारी सदस्य (DRUCC/ZRUCC/NRUCC) वाहन भाड़ा ₹200 प्रतिदिन या जो कम हो अब ₹360 प्रतिदिन या जो कम हो 60% की बढ़ोतरी
एक अक्टूबर से लागू नयी दरें
रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 1 अक्टूबर 2025 या उसके बाद होने वाली सभी बैठकों में नई TA-DA दरें मान्य रहेंगी। इसका सीधा फायदा देशभर में सैकड़ों सलाहकार सदस्यों को मिलेगा, जो रेलवे की यात्री सुविधाओं और सुधार योजनाओं पर सुझाव देते हैं।
 रेलवे के लिए क्यों अहम हैं ये समितियां?
रेलवे की इन सलाहकार समितियों का काम होता है:

स्टेशन और यात्री सुविधाओं में सुधार के सुझाव देना,

यात्रा से जुड़ी शिकायतों और समस्याओं को रेलवे तक पहुंचाना,

यात्रियों और रेलवे प्रशासन के बीच संवाद का माध्यम बनना।

इन समितियों में स्थानीय प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति और उपभोक्ता संगठन के सदस्य शामिल होते हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, “लंबे समय से सलाहकार सदस्यों के TA-DA बढ़ाने की मांग चल रही थी। अब संशोधन के बाद सदस्यों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी भागीदारी और सक्रियता भी बढ़ेगी।”

 मुख्य बिंदु एक नजर में

रेलवे ने 12 साल बाद बढ़ाया TA-DA

नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू

DRUCC सदस्य को अब मिलेगा ₹540

ZRUCC सदस्य को ₹810

NRUCC सदस्य को ₹940

स्थानीय गैर-सरकारी सदस्यों को मिलेगा बढ़ा वाहन भत्ता

रेलवे बोर्ड ने जारी किया आधिकारिक पत्र