झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद आरक्षियों के परिजनों को सौंपी एक करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिजनों को 1 करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि सौंपी। सीएम ने रांची में शहीदों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने की घोषणा की।

- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा — झारखंड अपने शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा
- राज्य सरकार हर परिस्थिति में शहीद परिवारों के साथ खड़ी है
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में पलामू जिला बल के शहीद पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार राम और शहीद पुलिस कांस्टेबल संतन कुमार मेहता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने दोनों शहीदों के परिवारों को एक करोड़ 10 लाख रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा।
यह भी पढ़ें:सारंडा पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर: झारखंड सरकार को मिली राहत, 31 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सेंक्चुअरी घोषित करने की अनुमति
यह राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत प्रदान की गयी। मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, डीजीपी अनुराग गुप्ता, एसपी पलामू रिष्मा रमेशन,और एसबीआई रांची अंचल के डीजीएम मनोज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
“शहीदों के बलिदान को झारखंड कभी नहीं भूलेगा
झारखण्ड सदैव शहीदों का ऋणी रहेगा: श्री @HemantSorenJMM
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 8, 2025
मुख्यमंत्री से पलामू जिला बल के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम एवं संतन कुमार मेहता के परिजनों ने मुलाकात की। मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मान राशि के रूप में @TheOfficialSBI पुलिस सैलरी पैकेज
1/2 pic.twitter.com/6Y6n5ocO1X
”: सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद परिवारों के परिजनों से आत्मीयता पूर्वक बातचीत की और कहा कि राज्य सरकार उनके दुख-दर्द में हमेशा साथ है। उन्होंने कहा,“शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता ने राज्य की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत को झारखंड कभी नहीं भूलेगा।” सीएम ने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि शहीदों के परिजनों को आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाया जाए ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
शहीदों के बच्चों के लिए बनेगा आवासीय विद्यालय
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रांची में शहीद पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए एक विशेष आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा। विद्यालय में बच्चों को नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी। विद्यालय का संचालन पुलिस विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके लिए झारखंड जगुआर परिसर में चार एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए एक आधुनिक अस्पताल भी बनाने की योजना पर काम कर रही है।
शहीद परिवारों को मिलेगा सरकारी रोजगार और पेंशन लाभ
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दोनों शहीदों की पत्नी स्नातक उत्तीर्ण हैं, इसलिए दोनों को क्लर्क पद पर सरकारी नौकरी दी जायेगी। साथ ही, शहीदों के परिवारों को पेंशन और अन्य सेवांत लाभ शीघ्र प्रदान किए जायेंगे। पुलिस विभाग के अनुसार, उग्रवादी कांड में शहीद हुए कर्मियों के लिए तय की गई राशि को मिलाकर दोनों परिवारों को लगभग दो करोड़ रुपये की कुल सहायता राशि दी जायेगी।
सीएम का संदेश — हिम्मत से आगे बढ़ें, राज्य सरकार आपके साथ है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिजनों से कहा — “आप हिम्मत और धैर्य के साथ परिवार को आगे बढ़ायें। राज्य सरकार हर समय आपके साथ खड़ी है। जब भी जरूरत हो, पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों से निसंकोच संपर्क करें।” उन्होंने परिवारों से अपील की कि इस सम्मान राशि का उपयोग अपने बच्चों की शिक्षा और भविष्य निर्माण में करें।
मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, एसबीआई उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, एजीएम रीना कुमारी, मुख्य प्रबंधक विकास कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे।