RCB vs DC IPL 2020: दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को दुबई में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को 59 हराया।

RCB vs DC IPL 2020: दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रन से हराया

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को दुबई में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को 59 हराया। अब टुर्नामेंट की अंकतालिका में फिर से बैंगलोर टॉप स्थान हासिल कर लिया है।


बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करते हुए  मार्कस स्टोइनिस की हाफ सेंचुरी के दम पर 20 ओवर में चार विकेट खोकर 196 रन बनाये। बैंगलोर के सामने जीत के लिए 197 रन का टारगेट था। बैंगलोर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 137 रन बना सकी। इस तरह मैच 59 रन से हार गई।  

दिल्ली की पारी, मार्कस स्टोइनिस की फिफ्टी

दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 63 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ 42 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन 32 रन बनाकर इसुरु उडाना का शिकार बने। कैप्टन श्रेयस अय्यर मोइन अली की बॉल पर 11 रन बनाकर देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट हुए। रिषभ पंत 25 बॉल में 37 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। मार्कस स्टोइनिस ने 26 बॉल में 53 रन बनाकर और हेटमायर 11 रन बनाकर आउट हुए।  


बैंगलोर की पारी, टॉप बैट्समन हुए फेल

देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच की जोड़ी को अश्विन ने प्रारंभ में तोड़ दिया। अश्विन देवदत्त को मात्र चार रन के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच करवाया।  दूसरे ओपनर फिंच को अक्षर पटेल ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों 13 रन पर कैच करवाया। एबी डिविलियर्स को नौ रन के स्कोर पर एनरिच नॉर्त्जे ने शिखर धवन के हाथों कैच करवाया। कैप्टन बिराट  कोहली का साथ निभा रहे मोइन अली को 11 रन के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर को हाथों अक्षर पटेल ने कैच करवा दिया। कोहली को कगिसो रबादा ने आउट किया। 39 बॉल पर 43 रन बनाकर खेल रहे कोहली को उन्होंने विकेट के पीछे रिषभ पंत  के हाथों कैच करवाया। वॉशिंगटन सुंदर 17 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने। शि कगिसो रबाडा की बॉल पर वम दुबे 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गये। इसुरु उडाना एक रन बनाकर रबाडा के ही शिकार बने। मोहम्मद सिराज पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे।