धनबाद: एसएसएलएनटी हॉस्पीटल से नवजात के साथ भागी कोरोना संक्रमित प्रसूता, पुलिस की हिदायत के बाद लौटी

एसएसएलएनटी हॉस्पीटल (महिला कोविड हॉस्पीटल) धनबाद से सोमवार की अहले सुबह बलियापुर की एक 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित प्रसूता नवजात के साथ भाग गई।पुलिस की हिदायत के बाद महिला फिर हॉस्पीटल लौट गयी है। 

धनबाद: एसएसएलएनटी हॉस्पीटल से नवजात के साथ भागी कोरोना संक्रमित प्रसूता, पुलिस की हिदायत के बाद लौटी
  • एसएसएलएनटी हॉस्पीटल को बनाया गया है को महिला कोविड हॉस्पीटल

धनबाद। एसएसएलएनटी हॉस्पीटल (महिला कोविड हॉस्पीटल) धनबाद से सोमवार की अहले सुबह बलियापुर की एक 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित प्रसूता नवजात के साथ भाग गई। आनन-फानन में  हॉस्पीटल के सुपरिेटेडेंट डॉ जीतेश रंजन ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में मामले में लिखित कंपलेन की। पुलिस की हिदायत के बाद महिला फिर हॉस्पीटल लौट गयी है। 
महिला का मोबाइल फोन मिल  रहा था स्वीच ऑफ

सुबह में नाश्ता देने के लिए स्टाफ वार्ड के अंदर के गये तो महिला लपाता थी। इसके बाद हॉस्पीटल  मैनेजमेंट को पता चला कि प्रसूता नवजात के साथ गायब है। महिला के भाग जाने की सूचना के बाद  उसके दिये गये फोन नंबर पर भी हॉस्पीटल मैनेजमेंट ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन स्वीच ऑफ मिला। अतत: हॉस्पीटल की ओर से पुलिस में कंपलेन की गयी। हॉस्पीटल में एडमिट होने के बाद नवजात के लिए अलग रूम दिया गया था। यहां संक्रमित प्रसूता के हसबैंड और अन्य परिजन नवजात को रख रहे थे। 
हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम अब प्रसूता के घर जाकर खोजबीन की है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को भी सूचित किया गया है। लोकल पुलिस महिला के परिजनों को कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी। इसके बाद महिला हॉस्पीटल लौट गयी। महिला का कहना था कि परिजनों का याद आ रहा था। इस कारण घर चली गयी थी।  बलियापुर की प्रेगनेंट महिला की दो सितंबर को पीएमसीएच में डिलेवरी हुई थी। वह चार सितंबर को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। इसके बाद प्रसूता को नवजात के साथ एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में एडमिट करायाग या। यहां प्रसूता को कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था। महिला के वापस लौटने पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने राहत की सांस ली है।