Pawan Singh–Jyoti Singh: प्रशांत किशोर से मिलीं ज्योति सिंह, कहा– ‘भाई से न्याय की गुहार लगायी

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर से मुलाकात की। कहा– “राजनीतिक वजह से नहीं, भाई से न्याय मांगने आई हूं।” टिकट पर PK ने क्या कहा, जानें पूरी कहानी।

Pawan Singh–Jyoti Singh: प्रशांत किशोर से मिलीं ज्योति सिंह, कहा– ‘भाई से न्याय की गुहार लगायी
ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से लगायी गुहार।

    पटना। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब राजनीतिक मोड़ लेता दिख रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच ज्योति सिंह ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद ज्योति ने कहा कि वह “किसी राजनीतिक कारण से नहीं, बल्कि न्याय की गुहार लगाने” आयी थीं।
    यह भी पढ़े:“धनबाद में संजीव सिंह की घर वापसी की तैयारी! सिंह मेंशन में होगा भव्य स्वागत, सिद्धार्थ गौतम ने समर्थकों को किया आमंत्रित


    PK और ज्योति सिंह की मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
    पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बुधवार को पटना में प्रशांत किशोर से करीब 10 मिनट तक मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं किसी टिकट या पद के लिए नहीं आई हूं। मैं एक बहन के रूप में अपने भाई से न्याय मांगने आई हूं।” हालांकि, जब पत्रकारों ने PK से पूछा कि क्या जन सुराज पार्टी आरा सीट से ज्योति सिंह को उम्मीदवार बनाएगी, तो उन्होंने साफ कहा, “उम्मीदवारों की सूची तय हो चुकी है। अब किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं है।”
    पवन सिंह और ज्योति सिंह का निजी विवाद फिर बना चर्चा का विषय
    हाल के दिनों में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते लगातार सुर्खियों में रहे हैं। कुछ दिन पहले ज्योति लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर पहुंचीं और वहां उन्होंने मिलने की जिद की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो कर आरोप लगाया कि पवन ने उन पर पुलिस बुला ली।वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
    पवन सिंह ने दी सफाई — ‘चुनाव से पहले यह अपनापन क्यों?’
    पवन सिंह ने पहली बार इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “जब ज्योति के लखनऊ आने की खबर मिली, मैं तबीयत खराब होने के कारण मीटिंग में जाने वाला था। मैंने कहा कि किसी और दिन आ जाएं, लेकिन वे फिर भी आ गईं। मैं घर पर नहीं था, फिर पुलिस को बुलाना पड़ा।”
    ज्योति सिंह का पलटवार — ‘मुझे थाने ले जाने की कोशिश की गई’
    ज्योति ने अपने पति के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “मैं पां‍च अक्टूबर को पवन सिंह से मिलने उनके घर गई थी। गार्ड ने रोक दिया और फिर पुलिस आ गई। वे मुझे थाने ले जाना चाह रहे थे, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैंने इसका वीडियो भी बनाया है।” उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सुलह की उम्मीद लेकर आई थीं, लेकिन अब उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए।
    पवन सिंह को मिली Y-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
    इस बीच, बिहार चुनावों से ठीक पहले केंद्र सरकार ने पवन सिंह को Y-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इस श्रेणी में करीब 11-12 सुरक्षाकर्मी रहते हैं, जिनमें केंद्रीय बलों के कमांडो और निजी PSO शामिल हैं। अब पवन सिंह के साथ 24 घंटे सुरक्षा घेरे में कमांडो तैनात रहेंगे।
    राजनीतिक हलचल और सोशल मीडिया चर्चा
    ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। कई यूजर्स इसे ‘राजनीतिक संकेत’ मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ व्यक्तिगत न्याय की अपील है।बिहार की सियासत में पवन सिंह पहले ही ‘सेलिब्रिटी फैक्टर’ के रूप में उभर चुके हैं। ऐसे में उनकी पत्नी की सक्रियता से राजनीतिक समीकरण में नया मोड़ आ सकता है।