Patna: अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, टीम के सामने दुकानदार ने खुद को आग लगाई

बिहार की राजधानी पटना में गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पूरब मेहंदीगंज गुमटी के समीप रेलवे लाइन किनारे के अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ। एक दुकानदार ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। 

Patna: अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, टीम के सामने दुकानदार ने खुद को आग लगाई
  • आक्रोशित लोगों ने पत्थर बरसाये

पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पूरब मेहंदीगंज गुमटी के समीप रेलवे लाइन किनारे के अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ। एक दुकानदार ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। 

यह भी पढ़ें:Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने बनाया आरोपी. 524 पेज की दायर की चार्जशीट

भूखंड से गुरुवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुंची रेलवे पुलिस प्रशासन के विरोध में महिला-पुरुष ने रोड पर उतरकर प्रदर्शन किया। दुकान को तोड़ने के लिए जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ी लोग उग्र हो गये। इस दौरान एक दुकानदान ने आत्मदाह का प्रयास किया। रेलवे के तथाकथित भूखंड पर बनी दुकान को तोड़ने के लिए दोपहर लगभग 1:45 बजे जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ी लोग उग्र हो गये। एक व्यक्ति जेसीबी के अगले हिस्से में जाकर लेट गया।

बताया जाता है कि रेलवे पुलिस व अधिकारी हार्डवेयर दुकान के बाहर खड़े होकर विरोध कर रहे लोगों से बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक दुकान में आग लग गई।दुकान में खड़े दुकानदार के शरीर में आग लगी थी। पास खड़े लोगों तथा पुलिस कर्मियों ने आग से जल रहे दुकानदार को बचाने के लिए प्रयास किया।मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन का कहना था कि दुकानदार अनिल कुमार गुप्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसे बचाने में दुकानदार के बड़े भाई अजीत कुमार गुप्ता, आदित्य कुमार गुप्ता और पास में कचरी दुकान लगाने वाले कन्हाई जख्मी हो गये। 

आनन-फानन में सभी जख्मी को इलाज के लिए लोग हॉस्पिटल ले गये। वहीं, नीम की भट्ठी क्षेत्र निवासी जख्मी अनिल कुमार की पत्नी सोनी कुमारी, भाभी रानी कुमारी व अन्य का आरोप था कि आग दुकानदार ने खुद से नहीं, बल्कि अतिक्रमण हटाने आये लोगों ने लगाई है। भीड़ में कुछ लोग कहते सुने गए कि दुकानदार ने अपनी ही दुकान का थिनर सिर व शरीर पर डालकर आग लगा ली। परिजन इस बात को गलत बता रहे हैं। आग लगने से ठीक पहले दुकानदार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बहस हुई थी। 

पथराव, पुलिस व अफसर जान बचाकर भागे
पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे लाइन किनारे बने पक्का मकान व दुकान को तोड़ने का प्रयास करने के दौरान आग लगने की घटना के बाद उग्र हुई भीड़ ने अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव शुरू कर दिया।रेलवे पुलिस, अफसर व स्टाफ जान बचाकर भागे। भीड़ ने जेसीबी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद मेहंदगीगंज, आलमगंज, अगमकुआं समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पहुंची। लोग तितर-बितर हो गये।
इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार अनिल लगभग 100 प्रतिशत जल गया है। कृष्ण कुमार को भी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कृष्ण 40 प्रतिशत तक जला है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि बेहतर इलाज के बाद वह ठीक हो जायेगा। अन्य दो लोग मामूली रुप से जले हैं।  अनिल को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले गये हैं।