पटना: बाढ़ में कोचिंग से लौट रहे स्टूडेंट्स, आटो से खींचकर क्रिमिनलों ने गोलियों से भूना

बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने बाढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के अचुआरा गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े 12वीं के स्टूडेंट सुमित शर्मा उर्फ गोलू (18) को आटो से खींचकर गोलियों से भून डाला। गोलू के सीने के नीचे एक ही जगह चार गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पटना: बाढ़ में कोचिंग से लौट रहे स्टूडेंट्स, आटो से खींचकर क्रिमिनलों ने गोलियों से भूना
सुमित शर्मा उर्फ गोलू (फाइल फोटो)।

पटना। बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने बाढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के अचुआरा गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े 12वीं के स्टूडेंट सुमित शर्मा उर्फ गोलू (18) को आटो से खींचकर गोलियों से भून डाला। गोलू के सीने के नीचे एक ही जगह चार गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

बिहार: CM के जनता दरबार में फरियादी ने की कंपलेन , घूस मांगते हैं अफसर,नीतीश बोले- नाम बताओ तुरंत एक्शन होगा
घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पुलिस किसी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पीटल पहुंचाया। हसनचक गांव निवासी गोलू करीब पांच किलोमीटर दूर चर्च रोड पर ट्यूशन पढ़ता था। सोमवार को भी ट्यूशन गया था। दिन के तीन बजे वह चर्च रोड के पास ही आटो के आगे की सीट पर सवार होकर घर जा रहा था। आगे ड्राइवर के अलावा एक अन्य युवक सवार था।  पीछे की सीट पर भी यात्री सवार थे।

साहिबगंज: बड़हरवा डीएसपी पर दिवंगत महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की व बीजेपी लीडर को को गाली देने का आरोप

15 से 20 मिनट बाद आटो अचुआरा गांव के पास पहुंचा। गोलू वहीं किनारे ऑटो से उतरने वाला था। तभी बाइक सवार दो क्रिमिनल ऑटो को रोक दिये। स्टूडेंट को खींचकर बाहर निकाला। क्रिमिनलों ने स्टूडेंट के सीने के नीचे पिस्टल सटा ताबड़तोड़ चार गोलियां उतार दीं। फायरिंग होते देख ऑटो ड्राइवर व पैसेंजर इधर उधर भागने लगे। बाइक सवार दोनों क्रिमिनलों वहां से फरार हो गये। जब तक पुलिस वहां पहुंचती गोलू की मौत हो गई। एएसपी अरविंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की।  बाढ़ थाना थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे ऐसा लग रहा है कि अपराधी छात्र को पहचानते थे। पुलिस प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश सहित अन्य बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है। आसपास के दुकानों में सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।

दो बहनों में अकेला था गोलू, पिता की करंट लगने से हो चुकी है मौत 

गोलू के पिता किसान नवीन शर्मा की लगभग तीन साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। दो बहनों में भाई में गोलू अकेला था। गोली की मर्डर के बाद से परिजनो का हाल बेहाल है।