धनबाद में 20 सितंबर को 37 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4458 पहुंची

कोयला राजधानी धनबाद में रविवार 20 सितंबर को 47 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4458 पहुंच गयी है। अब तक 50 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। लगभग 3300 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 

धनबाद में 20 सितंबर को 37 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4458 पहुंची
  • धनबाद में चार, बाघमारा में चार, झरिया में तीन कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कर्फ्यू लगा

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में रविवार 20 सितंबर को 47 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4458 पहुंच गयी है। अब तक 50 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। लगभग 3300 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।जिला प्रशासन के आंकड़ों में एक्टिव पेसेंट की संख्या लगभग पांच सौ बतायी जा रही है। 


जिले में आज हीरापुर से एक, बेकारबांध से एक, झारुडीह से एक, धैया से एक, पीएमसीएच से एक, सरायढेला से एक, सीआइएसएफ धनबाद से तीन,भूली से तीन नये पॉजिटिव मिले हैं।भागा से एक, जोड़ापोखर से एक, गोधर से एक, केंदुआडीह से एक, लोयाबाद नंबर 20 से तीन, छाताबाद से एक, बहेरा टुंडी से एक, गोमो से एक, जैप तीन से एक, मैथन एरिया नंबर छह से  एक,माथाटोला अंकुड़ा से एक, खुशदंगल से एक, परबेलिया से एक, नेहरु रोड तालडंगा चिरकुंडा से एक तथा अन्य नौ पेसेंट मिले हैं। 

3860 लोगों की जांच में मिले 0.6% (23) कोरोना पॉजिटिव ,15 स्थान पर नहीं मिला एक भी पॉज़िटिव केस 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से जारी आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत रविवार को 25 स्थानों पर 3860 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 15 स्थानों पर एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। सबसे अधिक पॉजिटिव चिरकुंडा चेक पोस्ट में मिले। यहां 500 लोगों की जांच में 5 लोग संक्रमित पाये गये। 

न्यू विहार कॉलोनी सरायढेला में 103, यूएमएस भूतगढ़िया 164, गुजराती मध्य विद्यालय 54, डीएवी पाथरडीह 95, यूएचएस हरिहरपुर 226, सीएचसी टुंडी 49, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 70, मिडिल स्कूल केसका 102, एपीएचसी रघुनाथपुर 26, पंचायत भवन मैरनवाटांड 35, प्राइमरी स्कूल भालजोड़िया 25, यूएमएस मुगमा 205, मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी 215, एपीएचसी चिरकुंडा 162, कम्युनिटी हॉल वार्ड 16 में 151 लोगों की जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं मिला।कालीपहाड़ी उत्तर में 61, मिडिल स्कूल लेदाहरिया 169 तथा सीएचसी गोविंदपुर में 404 लोगों की जांच में एक-एक संक्रमित मिला। डूमरकुंडा उत्तर में 136, आमकुड़ा पंचायत में 43 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में दो-दो संक्रमित मिले।बीजी हाई स्कूल लोयाबाद में 103, विवाह मंडप बाबूडीह में 88, मेढ़ा पंचायत में 174 लोगों की जांच में तीन-तीन व्यक्ति संक्रमित मिले।चिरकुंडा चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच की गई जिसमें 5 लोग संक्रमित मिले।

इस संबंध में डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए प्रतिदिन संवेदनशील क्षेत्रों में आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लोगों की जांच की जा रही है। संक्रमित व्यक्तियों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। संक्रमित की पहचान कर उनको उपचार के लिए आइसोलेट कर कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव निरंतर जारी रहेगी।

धनबाद में चार, बाघमारा में चार, झरिया में तीन कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कर्फ्यू लगा

धनबाद, बाघमारा और झरिया में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। धनबाद में चांदमारी रोड नियर पुराना शिव मंदिर, कब्रिस्तान रोड नियर कब्रिस्तान धनसार, देव भवन नियर भारत गैस गोदाम अशोक नगर, अशोक नगर गली नंबर 2, बाघमारा में खरीखरी, राधानगर में तीन, झरिया में दंगल धौड़ा नुनुडीह, पंजाबी धौड़ा नियर पानी टंकी जामाडोबा, नई दुनिया नियर शिव मंदिर 4 नंबर टैक्सी स्टैंड में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।