धनबाद में 12 सितंबर को 191 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3950 पहुंची

धनबाद जिले में शनिवार 12 सितंबर को को 191 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3950  हो गयी है। जिले में लगभग 3100 पेसेंट ठीक हुए हैं। अब तक 41 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

धनबाद में 12 सितंबर को 191 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3950 पहुंची
  • RAT Special Drive में 5555 की जांच में मिले 127 पॉजिटिव,
  • सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट भी हुए संक्रमित
  • लगभग 3100 पेसेंट ठीक हुए
  • अब तक 41 लोगों की कोरोना से हुई मौत
  • छह हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 57 हुए डिस्चार्ज
  • धनबाद में चार, बलियापुर में दो कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कर्फ्यू
  • 297 पेसेंट को मिली टेलीमेडिसिन स्टूडियो से ऑनलाइन परामर्श 

धनबाद। जिले में शनिवार 12 सितंबर को को 191 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3950  हो गयी है। जिले में लगभग 3100 पेसेंट ठीक हुए हैं। अब तक 41 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

RAT Special Drive के तहत 5555 लोगों की टेस्टिंग की गई। जांच में 127 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

RAT Special Drive के तहत 5555 लोगों की टेस्टिंग की गई। जांच में 127 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में आज टारगेट 5200 लोगों की टेस्टिंग का था। कुल टेस्ट का 2.29 परसेंट लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। एमपी पीएन सिंह के प्रतिनिधि नितिन भट्ट भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। 
बीसीसीएल डुमरा एरिया में 28 व बीआईटी सिंदरी में तीन पॉजिटिव मिले

जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर शनिवार को चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, सरकारी संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों सहित दस स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत 5555 लोगों की जांच की गई। जांच में बीसीसीएल डुमरा एरिया 1 एवं 2 में 28 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। बीआईटी सिंदरी में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले। कोलियरी ऑफिस कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के पास एक हजार 41 लोगों की जांच में 25 व्यक्ति पॉजिटिव मिले। चिरकुंडा चेकपोस्ट पर 12 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट पर छह व्यक्ति पॉजिटिव मिले।

आईआईटी आईएसएम में 524 में नौ, माइंस रेस्क्यू सेंटर धनसार 477 में 21, कुस्तौर रीजनल हॉस्पीटल पीबी एरिया 219 में नौ, बैजना डिस्पेंसरी बैजना 649 में छह, कोलियरी ऑफिस कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के निकट 1041 में 25, बीसीसीएल के डुमरा एरिया 1 एवं एरिया 2 में 745 में 28, तिलाटांड हॉस्पीटल कतरास में 447 में आठ, बीआईटी सिंदरी 403 में तीन, चिरकुंडा चेकपोस्ट 550 में 12, एनएच-2 चेकपोस्ट 500 में छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

इस संबंध में डीसी ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा संक्रमित मरीजों का अध्ययन करने के बाद पाया गया कि सरकारी संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों में संक्रमण तथा संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है। इन क्षेत्रों को वरनरेबल एरिया मानते हुए जिला प्रशासन ने स्पेशल ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है। चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट पर अगले आदेश तक लगातार लोगों की जांच की जायेगी।
छह हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 57 हुए डिस्चार्ज

धनबाद के छह कोविड हॉस्पीटल में इलाजरत कोरोना संक्रमितों से 57 स्वस्थ हो गये हैं। सभी को शनिवार को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि शनिवार को निरसा पॉलिटेक्निक से 22, सदर अस्पताल से 13, बीसीसीएल अस्पताल भूली से 11, रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से नौ तथा वेडलॉक ग्रीन्स एवं पीएमसीएच से एक-एक व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।

धनबाद में एक्टिव केस की संख्या 500 से ज्यादा

धनबाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 500 से ज्यादा है। जिसमें डेडिकेटिड कॉविड हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में 31, पीएमसीएच में 38, सदर अस्पताल में 54, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 18, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 24, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 46, एसएसएलएनटी में 5, निरसा पॉलिटेक्निक में 97, वेडलॉक ग्रीन्स में 25, किंग्स रिजॉर्ट में 11, सिम्फर में 51 एक्टिव केस है।

धनबाद में चार, बलियापुर में दो कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कर्फ्यू

धनबाद और बलियापुर ब्लॉक में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। धनबाद में होटल लवली के ऊपर पुराना बाजार, मनईटांड छठ तालाब काली मंदिर के पास, गांधीनगर सब्जी बागान दो मोबाइल टावर के पास, गांधीनगर सिंह दरबार तथा बलियापुर में नियर पानी टंकी एमके 1 मनोहरटांड, बलियापुर मार्केट नियर मदरसा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।
297 पेसेंट को मिली टेलीमेडिसिन स्टूडियो से ऑनलाइन परामर्श 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से शनिवार को 297 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दी गई। डॉ पीपी पांडे ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 35, पॉलिटेक्निक निरसा के 25, डॉ नरेश प्रसाद ने पीएमसीएच के 5, कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) के 22 तथा बीसीसीएल अस्पताल भूली के 35, डॉ एम नारायण ने पीएमसीएच के 33 तथा सदर अस्पताल के 29 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया। डॉ बीपी गुप्ता ने पॉलिटेक्निक निरसा के 37, डॉ सुदर्शना ने सदर अस्पताल के 27, टाटा अस्पताल जामाडोबा के 22 तथा डॉ हुमा फातिमा ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 4, पीएमसीएच के एक तथा बीसीसीएल अस्पताल भूली के 22 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।