धनबाद में नौ मई को 65 कोरोना संक्रमित मिले,125 स्वस्थ हुए, छह की मौत

धनबाद जिले में रविवार नौ मई को 65 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 125 पेसेंट स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। कोरोना से आज छह लोगों की मौत हो गयी है। 

धनबाद में नौ मई को 65 कोरोना संक्रमित मिले,125 स्वस्थ हुए, छह की मौत
  • एसएनएमएमसीएच में 25 मई तक 50% बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई शुरू करने का निर्देश
  • एसएनएमएमसीएच में अब 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

धनबाद। जिले में रविवार नौ मई को 65 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 125 पेसेंट स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। कोरोना से आज छह लोगों की मौत हो गयी है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,183 हो गयी है। इनमें से 11,356 ठीक हुए हैं। अब तक 314 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी 1513 एक्टिव केस हैं। 

914 रेल यात्रियों की जांच में 12 मिले पॉजिटिव,135 बस यात्रियों की जांच में एक पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 914 यात्रियों की जांच के क्रम में 12 पॉजिटिव मिले।बस स्टैड पर 135 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में एक यात्री पॉजिटिव मिला।
कोरोना को हराकर 125 डिस्चार्ज

आज कोरोनावायरस को हराकर 125 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 109 तथा होम आइसोलेशन में 16 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।

एसएनएमएमसीएच में 25 मई तक 50% बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई शुरू करने का निर्देश

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने आज एसएनएमएमसीएच में पीएसए व एमजीपीएस ऑक्सीजन पाइपलाइन की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।इस दौरान उन्होंने दोनों प्लांट निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों सेे 25 मई तक 50% बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।साथ ही बिल्डिंग डिवीजन व इलेक्ट्रिक सप्लाई के कार्यपालक अभियंता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक व प्रिंसिपल, बिल्डिंग डिविजन तथा इलेक्ट्रिक सप्लाई के कार्यपालक अभियंता, पीएसए व एमजीपीएस के प्रतिनिधि शामिल थे।
एसएनएमएमसीएच में अब 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में प्रिंसिपल के चेंबर में नया कंट्रल रुम बनाया गया है।यह 24 घंटे काम करेगा। यह सर्किट हाउस स्थित वार रूम में चल रहे कंट्रोल रुम के अतिरिक्त रहेगा।हॉस्पीटल में आने वाले कोविड एवं नन कोविड पेसेंटको बेड उपलब्ध कराने के लिए अलग से टीम बनायी गयी है। डीसीउमा शंकर सिंह ने रविवार को एसएनएमएमसीएच, कैथ लैब एवं पीजी ब्लॉक स्थित कोविड केयर सेंटर के लिए विस्तृत आदेश जारी किये हैं। अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) सह एसएनएमएमसीएच के प्रशासनिक नोडल अफसर चंदन कुमार पूरी व्यवस्था के सीनीयर इंचार्ज होंगे। आदेश में कहा गया है कि कंट्रोल रूम से तीनों हॉस्पीटल एवं कोविड सेंटरों की निगरानी होगी। कंट्रोल रूम में तीनों शिफ्ट के लिए आधा दर्जन मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। सभी मजिस्ट्रेट को सर्किट हाउस स्थित कोविड कंट्रोल रूम के वार रूम से कोआर्डिनेशन स्थापित कर काम करने को कहा गया है। बेड की उपलब्धता के बारे में सही-सही सूचनाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।

ड्यूटी टाइम में हॉस्पीटल नहीं छोड़ने का आदेश
आदेश में हॉस्पीटल के सभी डॉक्टर्स, जूनियर डॉक्टर्स, सीनियर रेसिडेंट, इंटर्नस को ड्यूटी टाइम में हॉस्पीटल नहीं छोड़ने को कहा गया है।रोस्टर के अनुसार आवंटित बेड में ड्यूटी देने का निर्देश दिया गया है। हॉस्पीटल कैंपस में एक टियैग एरिया बनाया गया है। यहां तैनात मजिस्ट्रेट को बाहर से आने-वाले पेसेंट को बीमारी की जांच के लिए संबंधित वार्ड भेजने को कहा गया है। टियैग एरिया में पेसेंट के साथ एक ही परिजन को आने देने का आदेश दिया गया है। कोविड जांच के बाद एसआइसीयू, एनआइसीयू, आइसीयू एवं नन आइसीयू भेजने की जिम्मेदारी भी इसी टीम की होगी।