ओडिशा: भारी बारिश के बाद अंडरपास में पानी के बीच फंसी बस, ऐसे बची पैसेंजर्स की जान (देंखे VIDEO)

ओडिशा के खोरधा में शनिवार को मुसलाधार बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया। तेज बारिश के चलते जटनी अंडरपास पर जलमग्न हो गया। अंडरपास में फंसी एक सिटी बस आधे से अधिक पानी में डूब गई। हालांकि समय रहते बस में सवार पैसेंजर्स को सुरक्षित बचा लिया गया।

ओडिशा: भारी बारिश के बाद अंडरपास में पानी के बीच फंसी बस, ऐसे बची पैसेंजर्स की जान (देंखे VIDEO)

भुवनेश्वर। ओडिशा के खोरधा में शनिवार को मुसलाधार बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया। तेज बारिश के चलते जटनी अंडरपास पर जलमग्न हो गया। अंडरपास में फंसी एक सिटी बस आधे से अधिक पानी में डूब गई। हालांकि समय रहते बस में सवार पैसेंजर्स को सुरक्षित बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के रहने वाले हैं जगदीप धनखड़ ,कृषि परिवार में हुआ था जन्म, लंबा रहा है कानूनी व राजनीति सफर

बताया जाता है कि बस में लगभग 20 पैसेंजर्स सवार थे। बस जैसे ही अंडरपास के समीप पहुंची और पानी की वजह से बंद हो गई। धीरे-धीरे अंडरपास में पानी का लेवल बढ़ने लगा। समय रहते किसी तरह से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि दो-तीन लोग बस के आसपास नजर आ रहे हैं। ये पैसेंजर है या फिर बस के ड्राइवर ये तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन वो बस के भीतर झांकते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य व्यक्ति बस पानी में तैरकर सड़क की ओर से जाता हुआ दिख रहा है।