अब DMC में डिप्टी मेयर का भी होगा सीधा चुनाव, स्टेट इलेक्शन कमीशन को भेजी गयी returning officer की लिस्ट

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (DMC) इलेक्शन की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है।डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उमा शंकर सिंह ने स्टेट इलेक्शन कमीशन को चुनाव को लेकर बनाये जानेवाले returning officer और Assistant returning Officers के नामों का प्रोपोजल लिस्ट अनुमोदन के लिए भेज दिया है।

अब DMC में डिप्टी मेयर का भी होगा सीधा चुनाव, स्टेट इलेक्शन कमीशन को भेजी गयी returning officer की लिस्ट
  • मेयर के लिए एसी श्याम नारायण राम व डिप्टी मेयर के लिए डीआरडीए डायरेक्टर मुमताज अली अंसारी के नामों की अनुसंशा

धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (DMC) इलेक्शन की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है।डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उमा शंकर सिंह ने स्टेट इलेक्शन कमीशन को चुनाव को लेकर बनाये जानेवाले returning officer और Assistant returning Officers के नामों का प्रोपोजल लिस्ट अनुमोदन के लिए भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले बार मेयर का चुनाव सीधे निवार्चन से हुआ था। चुने गये पार्षदों ने अपनों के ही बीच से डिप्टी मेयर का चुनाव किया था। डीआरओ दवारा इलेक्शन अफसरों की लिस्ट के भेजे जाने के बाद डिप्टी मेयर का चुनाव भी सीधे इलेक्शन से होने की चर्चा को बल मिल रहा है। लिस्ट अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर के लिए एक-एक returning officer और Assistant returning Officer बनाया गया गया है। वहीं हरेक पांच वार्डों की कमान एक-एक returning officer और Assistant returning Officer को  दिये जाने का प्रोपोजल भेजा गया है।कुल तेरह आरओ 13 एआरओ बनाये जायेंगे।

मेयर पोस्ट के लिए एसी श्याम नारायण राम तो डिप्टी मेयर के लिए डीआरडीए के निदेशक मुमताज अली अंसारी के नामों की अनुसंशा returning officer के तौर पर की गयी है।जबकि टुंडी सीओ एजाज हुसैन अंसारी और ताेपचांची सीओ विकास कुमार त्रिवेदी क्रमश: मेयर और डिप्टी मेयर के लिए Assistant returning Officer होंगे।जबकि हर पांच वार्ड पर एक आरओ उस संबंधित क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारियों को बनाया गया है।

लिस्ट अनुसार वार्ड एक से पांच के लिए डीसीएलआर सतीश चंद्रा, छह से दस तक के लिए डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, 11-15 के लिए एसडीओ सुरेंद्र कुमार, 14-20 के लिए कलियासोल सीओ दिवाकर दूबे, 21-25 के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद को आरओ बनाया गया है। इसी तरह पुटकी सीओ शुभ्रा रानी 26 -30, झरिया सीओ प्रमोद कुशवाहा 31-35, कार्यपालक पदाधिकारी अनुज बांडो 41-45और टुंडी पूर्वी बीडीओ वश्मिता सिंह 46-50 की returning Officer होंगी।