नोयडा: एक्स IPS के लॉकरों में मिले हीरे-मोती और सोने-चांदी के ज्वेलरी, IT रेड में पांच करोड़ 77 लाख का कैश भी बरामद

एक्स आईपीएस अफसर आरएन सिंह के नोयडा सेक्टर 50 स्थित घर में बने एक लॉकर से बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 2.78 करोड़ रुपये के ज्वेलरी और सोने की ईंट मिली है। आइटी टीम को लॉकर हीरे, सोने, चांदी और मोती के ज्वेलरी मिले हैं। 

नोयडा: एक्स IPS के लॉकरों में मिले हीरे-मोती और सोने-चांदी के ज्वेलरी, IT रेड में पांच करोड़ 77 लाख का कैश भी बरामद

नई दिल्ली। एक्स आईपीएस अफसर आरएन सिंह के नोयडा सेक्टर 50 स्थित घर में बने एक लॉकर से बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 2.78 करोड़ रुपये के ज्वेलरी और सोने की ईंट मिली है। आइटी टीम को लॉकर हीरे, सोने, चांदी और मोती के ज्वेलरी मिले हैं। 

झामुमो स्थापना दिवस 2022: नये सिरे से झारखंड को संवारना है: सीएम हेमंत सोरेन
एक बिजनमसैन द्वारा ज्वेलरी और सोने की ईंट की खरीद की रसीद न दिखा पाने के कारण इसे जब्त कर लिया गया है। वहीं, चार लॉकर से बरामद 5.77 करोड़ रुपये कैस को ब्लैक मनी करार देते हुए इनकम टैक्स ने गवर्नमेंटके बैंक अकाउंट में जमा करा दिये हैं।
इनकम टैक्स की टीमो द्वारा शनिवार शाम को एक्स आइपीएस अफसर आरएन सिंह के घर के बेसमेंट में बने लॉकरों की जांच शुरू की गई थी पांच दिन चली यह जांच बुधवार शाम को पूरी हो गई। बताया जाता है कि दिल्ली निवासी जिस बिजनसमैन ने लॉकर रेंट पर लिया था, वह ज्वेलरीऔर सोने की ईंट को खुद का तो बता रहा था।लेकिन इनकी खरीद रसीद नहीं दिखा सका। टीम ने उनसे पूछताछ की लेकिन वे 2.78 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और सोने की ईंट को खुद का साबित नहीं कर सके।

कुछ और ज्वेलरी भी लॉकर में थे, जिसकी खरीद की रसीद दिखाने पर वह उन्हें दे दिए गए। टीम ने सुनार को बुलाकर उसकी कीमत की जांच की, जिसमें सोने की ईट की कीमत लगभग 45  लाख रुपये और शेष 2.33 करोड़ रुपये के ज्वेलरी हैं। बिजनसमैन द्वारा चाबी उपलब्ध कराये जाने के कारण लॉकर को कटवाना नहीं पड़ा। जांच में पता चला है कि बिजनसमैन इनकम टैक्स जमा करता है।
दूसरी तरफ चार लॉकरों को रेट पर लेकर उसमें 5.77 करोड़ रुपये रखने वाले लोगों की खोज इनकम टैक्स नहीं कर रायी है। टीमों को वे लोग नहीं मिले हैं और न ही वे सामने आये हैं। आईटी के अनुसार लॉकर को रेंट पर लेने वाले लोगों द्वारा सामने न आने के कारण और जांच में सहयोग नहीं करने के कारण इसे ब्लैकमनी मानते हुए जब्त कर लिया गया है। ज्वेलरी और सोने की ईंट को भी सरकारी संरक्षण में रखा जायेगा।  

छह लॉकरों को तोड़ा गया
एक्स आईपीएस के घर के बेसमेंट में लगभग 650 लॉकर हैं। सभी लॉकरों की जांच की गई। लगभग 16 लॉकर संदिग्ध थे। इनमें से छह लॉकर को तोड़ा गया, जिनमें से चार में कुल 5.77 करोड़ रुपये और दो लॉकर खाली मिले थे। एक लॉकर बिजनसमैन द्वारा पहुंचकर चाबी देने पर खोला गया है, जिसमें ज्वेलरी और सोने की ईंट मिली है। तोड़े गये लॉकर के दस्तावेजों की जांच में यह सभी बिजनसमैन और कंपनी में काम करने वाले स्टाफ के हैं।
लॉकरों के बारे में एक्स आईपीएस के बेटे से की गई पूछताछ
जांच टीमों ने जिन लॉकर से कैश और ज्वेलरी बरामद किये हैं, उनके बारे में एक्स आईपीएस के बेटे से पूछताछ की है। क्योंकि वहीं इस बिजनसमैन को देखते है। उनसे पूछा गया है कि उन्हें इसकी जानकारी थी या नहीं। उन्होंने जानकारी से इंकार कर दिया। प्राइवेट लॉकर का बिजनसमैन एक्स आईपीएस की वाइफ के नाम पर है।
एक्स आईपीएस अफसर और फैमिली की रोल नहीं मिली
इनकम टैक्स टीम की बुधवार तक की जांच में पूर्व आईपीएस एक्स आइपीएस और उनके फैमिली की लॉकर में पैसे और ज्वेलरी को लेकर भूमिका नहीं मिली है। इनकम टैक्स के अनुसार जांच जारी रहेगी।