Noida: यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में हाइटेंशन लाइन टावर पर चढ़ा युवक, डेढ़ घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा 

यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में गुरुवार रात नोएडा में एक युवक हाइटेंशन लाइन के लगभग 90 फीट ऊंचे टावर चढ़ गया। युवक ने लगभग ढ़ाई घंटे हाइवोल्टेज ड्रामा किया। लोकल लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने पहले तो युवक को समझाकर नीचे उतर आने की अपील की, लेकिन उसने पुलिस की एक न सुनी। एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

Noida: यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में हाइटेंशन लाइन टावर पर चढ़ा युवक, डेढ़ घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा 

नई दिल्ली। यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में गुरुवार रात नोएडा में एक युवक हाइटेंशन लाइन के लगभग 90 फीट ऊंचे टावर चढ़ गया। युवक ने लगभग ढ़ाई घंटे हाइवोल्टेज ड्रामा किया। लोकल लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने पहले तो युवक को समझाकर नीचे उतर आने की अपील की, लेकिन उसने पुलिस की एक न सुनी। एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: माफिया Atiq Ahmed ने पुलिस पूछताछ में कबूला- ISI और लश्कर-ए-तैयबा से मेरे संबंध, आर्म्स की कमी नहीं

बिहार के सिवान का करण ठाकुर (34) दिहाड़ी मजदूर है। वह 15 दिन पहले ही नोएडा आया है। वह सेक्टर-93 स्थित गैझा गांव में किराये पर अकेले रहता है। करण यूट्यूबर मनीष कश्यप का समर्थक है। युवक गुरुवार की  शाम लगभग साढ़े सात बजे सेक्टर-128 जेपी फ़्लाइओवर के पास लगे लगभग 90 फीट ऊंचे एक हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के बाद वह 50 फीट पर जाकर बैठ गया। युवक को टावर पर चढ़ता देख राहगीरों ने पहले तो उसे नीचे उतरने की आवाज दी, लेकिन युवक ने किसी की एक न सुनी। 
लोकल लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक को टावर से नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस की भी नहीं सुनी।युवक बिहार गवर्नमेट व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी करता रहा। मनीष कश्यप की रिहाई की मांग करता रहा। युवक को टावर पर चढ़ा देख वहां लोगों को जमावड़ा लग गया। सूचना पर चीफ फायर अफसर  प्रदीप चौबे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को लेकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

डेढ़ घंटे के बाद नीचे उतरा युवक
एसीपी रजनीश वर्मा और सीएफओ ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म पर सवार होकर युवक के पास पहुंचे और उसे समझाया। लगभग डेढ़ घंटे के मान मनौव्वल के बाद युवक नीचे उतरने के लिए राजी हुआ। दोनों अफसर रस्सी बांधकर चढ़े और हंगामा कर रहे युवक को पकड़कर सुरक्षित नीचे ले आये। पुलिस ने टावर से नीचे उतारने के बाद उसकी काउंसिलिंग की।