News Diary: Morning,9 अगस्त -2021, एक नजर में पढ़ें महत्वपूर्ण खबरें

1. धनबाद: कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र पर जानलेवा हमला, कार डैमेज

धनबाद: कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र पर जानलेवा हमला, कार डैमेज

नबाद। निश्चितपुर हॉस्पीटल संचालक सह कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह उर्फ निशू पर पर रविवार की रात जानलेवा हमला हुआ है। 

धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर निचितपुर के रास्ते में अपाची बाइक से पीछा कर क्रिमिनलों ने घटना को अंजाम दिया है। तीन क्रिमिनल घात लगाकर वाहन पर हमला कर डैमेज कर दिया।

धनबाद: कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र पर जानलेवा हमला, कार डैमेज

निश्चितपुर हॉस्पीटल संचालक सह कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार उर्फ निशू पर पर रविवार की रात जानलेवा हमला हुआ है। 

        
चंदन कुमार उर्फ निशू >

धनबाद। निश्चितपुर हॉस्पीटल संचालक सह कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह उर्फ निशू पर पर रविवार की रात जानलेवा हमला हुआ है। 

धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर निचितपुर के रास्ते में अपाची बाइक से पीछा कर क्रिमिनलों ने घटना को अंजाम दिया है। तीन क्रिमिनल घात लगाकर वाहन पर हमला कर डैमेज कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। यह हमला रात को उस समय हुआ जब वे अपने आवास निचितपुर लौट रहे थे। रास्ते में लोहे के रॉड से हमला किया। चन्दन का कहना है कि वह किसी तरह जान बचाकर राजगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे।सूचना मिलते ही बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू,कतरास थानेदार रासबिहारी लाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। चंदन को कतरास लाया गया।

चंदन ने पुलिस में दिये गये कंपलेन में बताया है कि अपनी पुत्री के साथ कार से कतरास बाजार से अपने घर  निचितपुर लौट रहे थे। निचितपुर जाने वाले  मार्ग के टर्निंग प्वाइंट पर बाइक पर सवार तीन युवक और वहां  खड़े दो अन्य युवकों ने अचानक  हमला कर दिया।वह कुछ समझ पाते हमलावर  लगातार लोहे के रड से वार करते रहे।किसी तरह वह जान बचाकर राजगंज की निकल गये।हमलावरों ने बाइक से कांको मोड़ तक पीछा किया। लाल रंग की टी शर्ट पहने एक हमलावर के पास रिवाल्वर भी था। हमलावर कह रहे थे कि यही डॉ उमाशंकर का बेटा है। इसी ने कारू भैया को मारा है। इसे नहीं छोड़ना  है। इसके बाद हमला शुरू कर दिया।

2. झरिया बनियाहीर से वर्दीधारियों ने चर्चित पप्पू तुरी को उठाया, पुलिस को पता नहीं

धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के बनियाहीर सात नंबर निवासी पप्पू तुरी (30)को रविवार की सुबह कुछ वर्दीधारी उसके घर से उठा लियायूपी नंबर के दो इनोवा से आठ-10 लोग जिनमें कुछ लोग पुलिस की वर्दी में तो कुछ लोग सादे लिबास में थे, चोरों तरफ से पप्पू का घर घेर लिया।दरवाजा नहीं खोलने पर दीवार फांद कर घर में घुसकर पप्पू को दबोच लिया। 
पत्नी रीता देवी के विरोध पर सभी ने कहा कि झरिया पुलिस स्टेशन चलें। परिजन झरिया इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा ने कहा है कि कोई टीम यहां नहीं पहुंची है। रीता देवी ने पति के अगवा करने की कंपलेन की है। झरिया पुलिस कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
बताया जाता है कि हाल के ही दिनों में उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में ठगी की एक घटना घटी है, जिसमें बद्री के पुत्र पप्पू तुरी व उनके सहयोगियों का हाथ बताया जाता है। चर्चा है कि उसी मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे ले गयी है। 

3.

बोकारो। जिले के हरला पुलिस स्टेशन एरिया के भतुआ गांव स्थित दामोदर नदी श्मशान घाट के निकट रविवार की अल सुबह एमजीएम स्कूल की 12 वीं कक्षा के तीन छात्र नहाने के दौरान डूब गये। इनमें सेक्टर तीन ई, आवास संख्या 92 निवासी दीपक प्रसाद का पुत्र हर्ष राज, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर, बघरायबेड़ा निवासी टुनटुन मिश्रा का पुत्र शुभम मिश्रा व सेक्टर नौ के स्ट्रीट संख्या 36, आवास संख्या 867 निवासी बसंत कुमार उर्फ भोलू शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भतुआ गांव स्थित दामोदर नदी तट पर पहुंचे। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।काफी खोजबीन के बाद देर रात तक नदी में डूबे छात्रों का पता नहीं चल पाया है।
एनडीआरएफ की टीम करेगी तलाश

लगातार बारिश होने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पानी का बहाव भी काफी तेज है। बालू की इलिगल माइनिंग के कारण नदी की गहराई भी काफी अधिक हो गयी है। नहाने के दौरान गहराई से अंजान तीनों चात्र एक-एक कर नदी की तरफ गये और पानी में डूबने लगे। एक दोस्त को बचाने में दूसरा व तीसरा छात्र भी डूब गया। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम नदीं में तीनों को खोजने उतरेगी।