पंजाब : पाकिस्तान नापाक हरकत, ड्रोन से बोर्डर पर गिराये 2 KG RDX से भरा टिफिन बम

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बाद पंजाब में ड्रोन से बोर्डर पर 2 KG RDX से भरा टिफिन बम गिराये हैं। पंजाब के अमृतसर स्थित डालेके गांव में टिफिन बम बरामद हुआ है। टिफिन में दो किलो आरडीएक्स मिली है। यह बम पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से फेंका गया है। 

पंजाब : पाकिस्तान नापाक हरकत, ड्रोन से बोर्डर पर गिराये 2 KG RDX से भरा टिफिन बम
  •  15 अगस्त को पंजाब को दहलाने की थी साजिश

चंडीगढ़। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बाद पंजाब में ड्रोन से बोर्डर पर 2 KG RDX से भरा टिफिन बम गिराये हैं। पंजाब के अमृतसर स्थित डालेके गांव में टिफिन बम बरामद हुआ है। टिफिन में दो किलो आरडीएक्स मिली है। यह बम पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से फेंका गया है। 


पाकिस्तान ने सीमा पर फिर नापाक हरकत कर पंजाब को 15 अगस्त में दहलाने की साजिश रची थी। पाकिस्ताकन की ओर से ड्रोन से अमृतसर के बार्डर क्षेत्र में दो किलो आरडीएक्स (RDX) से भरा टिफिन बम फेंका गया। इस बम से पंजाब में स्वषतंत्रता दिवस के दिन बड़ा धमाका करने की साजिश थी। पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर के गांव डालेके के पास यह टिफिन बम बरामद किया है। इससे हड़कंप मच गया है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियांअलर्ट हो गई हैं।पंजाब पुलिस की ओर से आतंकी हमले की आशंका के कारण लोगों को अलर्ट किया गया है। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पुलिस सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले पर काम कर रही है। यही नहीं गुप्ता ने संदेह जताया कि आईईडी विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड्स को सीमा पार से ग्रेनेड्स के जरिए गिराया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आतंकियों की ओर से किसे निशाना बनाया जा सकता था। 


डीजीपी दिनकर गुप्ता ने चंडीगढ़ में कहा कि इसमें दो किलो RDX था और इसमें स्विच मैकेनिज्म वाला टाइम बम था। इसमें स्प्रिंग मेकेनिज्म, मैग्नेटिक और तीन डेटोनेटर भी मिले हैं। संभावना जताई जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने लोगों से कहा कि वह सतर्क रहें। किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दें। 
पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर कोई गड़बड़ी न फैले इसके मद्देनजर पहले ही सुरक्षा चौकस कर दी है। 'हमारा मानना है कि ये आईईडी और ग्रेनेड्स सीमा पार से ड्रोन्स के जरिए गिराये गये हैं। ये रिमोट से चलने वाले और खतरनाक डिवाइसेज हैं। इन्हें बैट्री की मदद से चलाया जा सकता है। हालांकि गुप्ता ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए किसी आतंकी संगठन का जिक्र नहीं किया। लेकिन यह जरूर कहा कि हमें इस बात की जानकारी है कि इस सबके पीछे किसका हाथ है। यही नहीं उन्होंने कहा कि आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम भी किया गया है। 
उन्होंने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद से हम एनआईए और बीएसएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई आप बसों या अन्य किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं तो फिर अपने आसपास किसी संदिग्ध वस्तु की सूचना पुलिस को जरूर दें। ऐसी किसी भी चीज को नजरअंदाज न करें। 

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की रात भारत-पाक सीमा पर ड्रोन की आवाज सुनी गई थीl गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस और बीएसएफ के अफसरों  को जानकारी दी। शनिवार रात को ही उक्त क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों और पुलिसकर्मियों ने सर्च अभियान चलाना शुरू कर दिया l रविवार की देर रात यहां से दो किलो से ज्यादा आरडीएक्स, 5 ग्रेनेड और 100 से ज्यादा गोलियां बरामद की गई।