नई दिल्ली: पेपरलेस होगा संसद की नयी बिल्डिंग, सभी एमपी को मिलेगा हाइटेक ऑफिसियल चैंबर

संसद के नये बिल्डिंग में सभी एमपी को डिजिटल सुविधाओं और आरामदेह कुर्सियों के साथ अलग-अलग ऑफिस चैंबर की सुविधा मिलेंगी। नये संसद भवन को पेपरलेस बनाया जायेगा

नई दिल्ली: पेपरलेस होगा संसद की नयी बिल्डिंग, सभी एमपी को मिलेगा हाइटेक ऑफिसियल चैंबर
  • संसद की नयी बिल्डिंग में लोकसभा में 1000, राज्यसभा में 400 सांसदों के बैठने की होगी व्यवस्था 
    स्पीकर बिरला ने संसद की नई इमारत की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की दी हिदायत
  • संसद के नये भवन में होगा विशेष संविधान कक्ष 

नई दिल्ली। संसद के नये बिल्डिंग में सभी एमपी को डिजिटल सुविधाओं और आरामदेह कुर्सियों के साथ अलग-अलग ऑफिस चैंबर की सुविधा मिलेंगी। नये संसद भवन को पेपरलेस बनाया जायेगा। एक भव्य 'संविधान कक्ष' का निर्माण किया जायेगा जिसमें भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के सात दशक के सफर के साथ संविधान की मूल प्रति को रखा जायेगा।
आर्टिटेक और डिजाइन एजेंसियों ने संसद की नई बिल्डिंग की रूपरेखा शेयर की

संसद भवन की नयी बिल्डिंग की निर्माण को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में आर्टिटेक और डिजाइन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने संसद की प्रस्तावित नई बिल्डिंग की रूपरेखा साझा की। नये संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के अलग-अलग चैंबर समेत अन्य हाइडेट सुविधाएं होंगी। भविष्य में संसदीय क्षेत्र के परिसीमन में सीटों की संख्या में बढोतरी होने की संभावना को देखते हुए लोकसभा में 1000 से अधिक तो राज्यसभा में 400 से ज्यादा एमपी के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें एक भव्य संविधान कक्ष होगा जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत दर्शाने के लिए अन्य वस्तुओं के साथ-साथ संविधान की मूल प्रति, डिजिटल डिस्पले आदि होंगे। इस संविधान हॉल में आगंतुकों के जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी ताकि वे संसदीय लोकतंत्र के रूप में भारत की अब तक की यात्रा से रूबरू हो सकें।

एमपी के लिए विशेष लाउंज, डाइनिंग हॉल, लाइब्रेरी होगी

संसद की नई बिल्डिंग में एमपी के लिए सेंट्रल हॉल की तर्ज पर एक विशेष लाउंज, डाइनिंग हॉल, लाइब्रेरी, छह समिति चैंबर आदि भी होंगे।समीक्षा बैठक में यह भी कहा गया कि नई इमारत के बनने के बाद मौजूदा संसद भवन को संसदीय समारोहों के लिए उपयोग में लाया जायेगा। इसके लिए मौजूदा भवन को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि नए भवन के साथ ही इस भवन का उपयोग भी सुनिश्चित हो सके।

नये संसद भवन का निर्माण दिसंबर 2020 में शुरू और अक्टूबर 2022 तक होगा पूरा 

नये संसद भवन का निर्माण दिसंबर 2020 में शुरू होगा और अक्टूबर 2022 तक बिल्डिंग तैयार कर लिए जाने की संभावना है। समीक्षा बैठक के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने एजेंसियों को संसद की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य को समय से पूरा करने तथा इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने में कोई समझौता नहीं करने की विशेष हिदायत दी। बैठक में निर्माण कार्य की निगरानी के लिए एक निगरानी समिति के गठन का भी फैसला लिया गया। इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे।