नई दिल्ली: सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर ने लॉन्च किया सीबीएसई असेसमेंट फ्रेमवर्क

सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ने बुधवार 24 मार्च CBSE का असेसमेंट फ्रेमवर्क लॉन्च किया। एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा एक वेबिनार के माध्यम से असेसमेंट फ्रेमवर्क का शुभारंभ शाम बजे किया गया। 

नई दिल्ली: सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर ने लॉन्च किया सीबीएसई असेसमेंट फ्रेमवर्क
  • वेबिनार के माध्यम से हुआ असेसमेंट फ्रेमवर्क का शुभारंभ 

नई दिल्ली। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ने बुधवार 24 मार्च CBSE का असेसमेंट फ्रेमवर्क लॉन्च किया। एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा एक वेबिनार के माध्यम से असेसमेंट फ्रेमवर्क का शुभारंभ शाम बजे किया गया। 

इससे पूर्व, एजुकेशन मिनिस्टर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि मैं सीबीएसई और ब्रिटिश काउंसिल द्वारा CBSE योग्यता आधारित शिक्षा परियोजना के हिस्से के रूप में साइंस, मैथ और अंग्रेजी क्लास के लिए आज असेसमेंट फ्रेमवर्क लॉन्च करूंगा। 

कार्यक्रम सीबीएसई और ब्रिटिश काउंसिल के कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस असेसमेंट फ्रेमवर्क को एनसीईआरटी और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया है। इसका टारगेट क्लास छह से क्लास 10 तक पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी, साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट के लेवल में सुधार लाना है। वहीं, सीबीएसई के कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन प्रोजेक्ट का उद्देश्य स्टूडेंट्स के भीतर क्रिएटिव थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, सेल्फ अवेयरनेस, एम्पैथी, डिसीजन मेकिंग, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, इंटरपर्सनल रिलेशनशिप, कोपिंग विथ स्ट्रेस और कोपिंग विथ इमोशंस जैसे 10 लाइफ स्किल्स को डेवलप करना है।
नया फ्रेमवर्क स्टूडेंट्स को उनकी पेन और पेपर मोड परीक्षाओं के दौरान मदद करेगा। ब्रिटिश काउंसिल के साथ सीबीएसई की यह योग्यता आधारित शिक्षा परियोजना छात्रों के कौशल और व्यावहारिक ज्ञान को विकसित करने पर केंद्रित है। नई सीबीएसई प्रणाली क्लासेस के अंदर स्टूडेंट्स को दिये गये नियमित पाठ्यपुस्तक ज्ञान के साथ कार्य करेगी।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 10वीं की एग्जाम का आयोजन चार मई से सात जून, तक और 12वीं की एग्जाम का आयोजन चार मई से 14 जून, 2021 तक किया जाना है। CBSE ने क्लास 10 और क्लास12 के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के लिए एग्जाम सेंटर बदलने की अनुमति दी है। जो स्टूडेंट अपने एग्जाम को बदलना चाहते हैं, उन्हें 25 मार्च, 2021 तक संबंधित स्कूल में आवेदन भेजना होगा।